---Advertisement---

बोट  के 75 लाख ग्राहकों का डेटा हैकरों ने किया चोरी डार्क वेब पर बिकने के लिये उपलब्ध

Darkwave
---Advertisement---

आपने बोट कंपनी का नाम तो सुना ही होगा यह एक ऐसी कंपनी है जो कि इयरबड्स बनाती है इसके  साउंड सिस्टम भी मार्केट में उपलब्ध है लेकिन अभी सबसे बड़ी समस्या खड़ी हो गयी है जब ये पता चला कि हैकरों ने ऑडियो और बियरबस ब्रैंड कोर्ट के 75,00,000 से ज्यादा ग्राहकों के डेटा को चुरा कर डार्क वेब पर डाल दिया है|

हैकरों ने क्या क्या डेटा  किया है लीक

हैकरों के द्वारा बोट 75,00,000 ग्राहकों के डेटा को चुराकर जिसमें कि उनके नाम, पते, फ़ोन, नंबर, ईमेल आईडी आदि सब कुछ शामिल है उसे डार्क वेव पर डाल दिया है 5 अप्रैल को एक हैकर ने बोट लाइफस्टाइल के डेटा में सेंध लगाने का दावा किया था और उसने इसकी जिम्मेदारी भी ली थी धमकी देने के लिए हैकर  ने डेटा के ब्रिज की फाइलें डंप कर दी गई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सभी डेटा को डार्क वेव पर ट्रांसफर कर दिया|

लोगों की प्राइवेसी पर बड़ा खतरा

75,00,000 लोगों का डेटा लीक होने के बाद अब उनकी प्राइवेसी को लेकर खतरा बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है उनके साथ फ्रॉड भी हो सकता है और उनके ईमेल आईडी पर स्पैम मेल भी पहुँच सकते हैं इसलिए अगर आप बोट  के ग्राहक हैं तो सतर्क रहें जिससे कि आप सुरक्षित रह सकते उनके ऊपर ज्यादा कठोरतम तरीके से कार्रवाई भी नहीं हो सकती क्योंकि अपनी आइडेंटिटी को इस तरह से छिपा देते है की उसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment