Share market news in Hindi-शेयर मार्केट की पुलिस सेबी ने फाइनैंस इंफ्लूएंसर रवींद्र बालू भारती को ₹12,करोड़ लौटाने का आदेश दे दिया है दरअसल सेबी ने बहुत पहले ही ये निर्देश जारी करके कहा था कि कोई भी फाइनेन्स इंफ्लूएंसर किसी भी तरह से गलत एवं झूठे प्रचार नहीं करेगा ना तो वो शेयर्स को लेकर झूठे दावे करेगा और ना ही ऐसा कोई काम करेगा जो कि सेबी के नियम एवं कानून के खिलाफ़ हो लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ सिद्धि के लिए किसी भी गलत काम को करने से पीछे नहीं हटते जिसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है|
गैरकानूनी तरीके से की गई कमाई
सेबी के मुताबिक फाइनैंस इंफ्लूएंसर रविंद्र बालू भारती ने जो ₹12,00,00,000 कमाए हैं वो गैरकानूनी तरीके से कमाई गई राशि है जिसके बाद सेबी ने इस मामले की जांच की और रविंद्र बालू भारती तथा उनकी पत्नी शुभांगी को अगले आदेश तक सेक्युरिटीज़ मार्केट में लेन देन परजांच में यह भी सामने आया है कि बालू भारतीय गैर रजिस्टर्ड एडवाइजरी फर्म चला रहे थे और इसी फर्म से वो अंधाधुंध पैसा भी छाप रहे थे|
निवेश की सलाह देती थी फर्म
सेबी की जांच में ये सामने आया कि फर्म राजेंद्र बालू भारती और उनकी पत्नी मिलकर चला रहे थे वह फर्म फर्जी है जिसके द्वारा वे लोगों को निवेश की सलाह देते थे और उसी निवेश की सलाह से ये पैसा कमा रहे थे उन्होंने 25% से लेकर 1000% तक रिटर्न दिलाने का वादा कर रहे थे कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए लोगों को गलत तरीके से फँसाया भारती की पत्नी शुभांगी के साथ मिलकर 2016 में रविन्द्र भारती एजुकेशन इंस्टीट्यूट नाम से कंपनी भी शुरू की थी ये कंपनी भारतीय स्टॉक मार्केट नाम की वेबसाइट चला रही थी जिसके लिए ये अधिकृत नहीं थी|
फाइनैंस इन्फ्लुएंसर से बचने की सलाह
सेबी ने हमेशा इस तरह के फाइनैंस इनफ्लुएंसर्स से बचने की सलाह देती है और उसका कहना ये रहता है कि आप निवेश करने से पहले अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करें किसी से कहने पर कोई भी शेयर्स ना खरीदे क्योंकि आजकल लोग अपने फायदे के लिए किसी भी हद तक गिर सकते हैं और अपना मुनाफा कमाने के लिए आपका पर्याप्त नुकसान भी करवा सकते हैं|