---Advertisement---

OnePlus Watch 2R specifications and features-oneplus लॉन्च करने जा रहा है शानदार स्मार्टवाच सैमसंग को देगा तगड़ा टक्कर ये होंगे फीचर्स 

OnePlus Watch 2R release date
---Advertisement---

OnePlus Watch 2R specifications and features-सैमसंग ने हाल ही में अपना काफी बेहतरीन और एडवांस वाच सैमसंग गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेरिस के एक इवेंट में लॉन्च किया है इसी सिलसिले में वन प्लस भी एक नया स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाला है और वसैमसंग के इसी वाच को टक्कर देगा इसी के साथ वो ऐप्पल के भी कई सारे वॉच को करारी शिकस्त देगा इसमें कई तरह के स्पेसिफिकेशन तो आपको मिलेंगे ही हेल्थ  ट्रैकिंग के काफी ऐडवान्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  फीचर्स भी मिलेंगे आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं|

OnePlus Watch 2R blood oxygen saturation monitoring
OnePlus Watch 2R customizable watch faces

डिस्प्ले और डिजाइन

oneplus watch 2 r स्टेनलेस स्टील के द्वारा बनाया जायेगा इसका शेप स्फेरिकल होगा यह  वाटर रेजिस्टेंट है और 50 मीटर तक इन डेप्थ वाटर में सुरक्षित रहता है या आईपी 68 रेटिंग के साथ में आता है या डस्ट प्रूफ भी है वहीं अगर डिस्प्ले की बात करें तो कलर एएमोलेड डिस्प्ले इसमें इन्स्टॉल किया गया है जो कि टच स्क्रीन है इसके स्क्रीन  का साइज 1.43 इंच है इसका रिज़ॉल्यूशन 466 x 466 है और पीपीआइ 400 है इसमें एंबिएंट लाइट सेंसर में मिलता है ऑल्वेज़ ऑन डिस्प्ले की क्वालिटी भी इसमें दी गई है इसके ग्लास का टाइप 2.5 डी इसपेर क्रिस्टल है 1000 नीट पीक  ब्राइटनेस भी इसमें मिलता है|

IQOO ने लॉन्च किया 5500mah बैटरी 120 W फास्ट चार्जिंग हाईली एडववान्स प्रोसेसर से लैस स्मार्टफोन इतनी है  कीमत 

Feature Description
Material Stainless Steel
Shape Circle
Water Resistant Yes
Water Resistant Depth 50 m
Water Resistant Certificate IP68
Dust Proof Yes

मेमोरी स्टोरेज

आपने स्मार्ट फ़ोन में मेमोरी स्टोरेज तो सुना ही होगा लेकिन इस वनप्लस अपने स्मार्टवॉच में भी काफी शानदार मेमोरी स्टोरेज दे रहा है इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलता है|

Feature Description
RAM 2 GB
Inbuilt Memory 32 GB

कनेक्टिविटी फीचर्स

oneplus watch 2 r  में वाइ फाइ, वॉइस कॉलिंग, ब्लूटूथ, जीपीएस और 4 g कनेक्टिविटी मिलती है आप इसमें कॉल भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त वोइस असिस्टेंट इन बिल्ट माइक्रोफोन इनबिल्ट स्पीकर्स नोटिफिकेशन की टेक्नोलॉजीके 700 प्लस स्पोर्ट्स मोड भी मिलता है|

oppo का चैंपियन सीरीज का स्मार्टफोन आज होगा लॉन्च AI फीचर्स की है भरमार जानिए दूसरे स्पेसिफिकेशन और कीमत

Feature Description
Wi-Fi Yes, 802.11 b/g/n
Voice Calling Yes
Bluetooth Yes, 5.0
GPS Yes
4G Yes

ऑपरेटिंग सिस्टम और पावर बैकअप

oneplus watch 2 r में 500 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो कि लिथियम पॉलीमर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसकी बैटरी रिमूव नहीं की जा सकती है इसके बैटरी बैकअप के बारे में बात करें तो 4.17 डेज  सिंगल चार्ज में इसकी बैटरी चलती है या फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है और वायरलेस चार्जिंग फीचर भी इसमें मिलता है|

Feature Description
Battery Capacity 500 mAh
Battery Type Lithium Polymer
Removable Battery Non-Removable Battery
Battery Backup 4.17 days
Fast Charging Yes
Wireless Charging Yes

फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स

स्मार्ट वॉच में जो सबसे महत्वपूर्ण बात होती है वह फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग की होती है इसलिए इसमें हेल्थ रेट मॉनिटर या sp o2 ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर ,टेम्परेचर  पीडोमीटर,अल्टीमीटर स्लिप मॉनिटर रिमाइंडर जैसे सेन्सर्स भी दिए गए हैं एक्स्ट्रा फीचर्स के लिए अलार्म क्लॉक, स्टॉपवॉच, स्ट्रेस मॉनिटिरिंग, ऑप्टिकल पल्स ,ऑक्सीमीटर भी इसमें मिलता है|

Feature Description
Heart Rate Monitor Yes
SpO2 (Blood Oxygen) Monitor Yes
Temperature Sensor Yes
Pedometer Yes
Altimeter Yes
Sleep Monitor Yes
Reminder Yes
Meters and Sensors Accelerometer, Calorie Count, Step Count
Extra Features Alarm Clock, Stopwatch, Timer, VO2 Max, Stress Monitoring, Optical Pulse Oximeter

कीमत कितनी है 

oneplus watch 2 r  अभी लॉन्च नहीं हुआ है लेकिन जब ये लॉन्च होगा तो इसकी कीमत लगभग ₹17,500 से शुरू होकर ₹22,500 तक होगी|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index