Heavy rains increase vegetable prices-भीषण गर्मी खत्म होने के बाद तेज बारिश का दौर शुरू हो गया है ऐसे में एक्स्पर्ट ये मानकर चल रहे हैं कि सब्जियों की कीमत भी काफी ज्यादा बढ़ सकती है सब्जियों की ऊंची दाम के कारण जून की खुदरा मुद्रास्फीति 4.9% हो सकती है जो मई में 4.75% थी मिंट के द्वारा एक सर्वे किया गया है जिसमें की 18 अर्थशास्त्रियों के औसत पर अनुमान के मुताबिक यह रिपोर्ट जारी की गई है कि छह महीने में खुदरा मुद्रास्फीति में पहली वृद्धि होगी परंतु जून 2023 में वृद्धि की मात्रा को सीमित करने में मदद मिली है इस सर्वे में अर्थशास्त्रियों के द्वारा मुद्रास्फीति का अनुमान 4.56% से 5.4% के बीच बताया गया है|
खाद्य मुद्रास्फीति एक बड़ी समस्या
रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा यह उम्मीद जताई गई है कि शुरुआती वित्त वर्ष में महंगाई दर एवरेज 4.5% रहेगी यहाँ यह भी कहा गया है कि लगातार बढ़ी हुई खाद्य मुद्रास्फीति और उनके भविष्य को लेकर अनिश्चितता केंद्रीय बैंक के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकती है सब्जियों के अतिरिक्त दाल और दूध की कीमतों में जून में मुद्रास्फीति का दबाव काफी बढ़ा चुका है राज्य बैंक ने पिछले सप्ताह एक टिप्पणी की थी जिसमें कहा गया था कि जून में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक 5% के करीब पहुंचने की संभावना व्यक्त की गई है|
Redmi k 70 का फीचर्स लीक 16 gb रैम AI सुपर विजुअल इंजन 3D कूलिंग सिस्टम से लैस पहला फोन
भीषणगर्मी और बारिश का दिखने लगा है असर
जिस वक्त आप यह खबर बढ़ रहे हैं उस वक्त भी सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैंअब भीषण गर्मी और बारिश का असर भी दिखने लगा है टमाटर, आलू ,प्याज सहित हरी सब्जियों की कीमत सीधे आसमान को छू जाएंगी बारिश से उतरी भारत में कृषि का जो नुकसान हुआ था इससे टमाटर,आलू और प्याज की कीमतें 10% तो ज्यादा बढ़ेगी अंदाजा लगाया जा रहा है की दालों के साथ सब्जियों की कीमत में अभी भी तेजी से बढ़ोतरी होगी|