---Advertisement---

OnePlus Nord 4 specifications and price-स्मार्टफोन इंडस्ट्री में तूफान लाने की तैयारी में वनप्लस 5500 mah बैटरी से लैस one plus nord 4 होगा लॉन्च 

Design features of OnePlus Nord 4
---Advertisement---

OnePlus Nord 4 specifications and price in india-सैमसंग, ओप्पो ,विवो और रेडमी के द्वारा एक से बढ़कर एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जा रहे हैं तो ऐसे में भला वनप्लस कहाँ पीछे रहने वाला है इन सभी कंपनियों के स्मार्टफोन को टक्कर देने और अपने कस्टमर्स को लुभाने के लिए वनप्लस भी एक   बेहतरीन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है जिसका नाम होगा one plus nord 4 5g इसके कुछ स्पेसिफिकेशन लीक हुए हैं आइये स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको बताते हैं साथ में हम आपको इसमें कीमत के बारे में भी बताएंगे आइए शुरू करते हैं|

User experience with OnePlus Nord 4
Comparing OnePlus Nord 4 with OnePlus Nord 3

कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

one plus nord 4 में 50 मेगापिक्सल +8 मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा भी ois सपोर्ट के साथ पैक किया गया है इसमें 4 K क्वालिटी में 30k अल्ट्रा एचडी वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए दिया गया है|

Feature Details
Rear Cameras 50 MP (main) + 8 MP (secondary)
Optical Image Stabilization (OIS) Yes
Video Recording 4K @ 30 fps
Front Camera 16 MP

डिस्प्ले के फीचर्स

one plus nord 4 5 G में6.74 इंच की एमोलेईडी AMOLED स्क्रीन वाला डिस्प्ले मिलता है इसके एक डिस्प्ले का रेजोल्यूशन 1240X2772 पिक्सल्स का है इसकी स्क्रीन डेनसिटी 451 पीपीआइ है 250 नीड्स इसका ब्राइटनेस है और 120 का इसका रेफ्रिजरेट है तथा पंच होल डिस्प्ले भी इसमें मिलता है|

Feature Details
Screen Size 6.74 inches
Screen Type AMOLED
Resolution 1240 x 2772 pixels
Pixel Density 451 ppi
Peak Brightness 2150 nits
Refresh Rate 120 Hz
Display Type Punch Hole

प्रोसेसर की क्षमता क्या होगी

one plus nord 4 में Qualcomm Snapdragon 7 Plus Zen 3 chipset का प्रोसेसर इंस्टाल किया गया है जिसका क्लॉक स्पीड 2.8 गीगाहर्ट्ज़ है अफवाह ये है की ये ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  होगा कुल मिलाकर यह हाई एफिशिएंसी स्मार्ट फ़ोन स्मार्ट फ़ोन में कन्वर्ट हो जाएगा क्योंकि ये प्रोफेसर काफ़ी पॉवरफुल है इसमें मल्टी टास्किंग के काम भी किए जा सकते हैं|

Redmi k 70 का फीचर्स  लीक 16 gb रैम AI सुपर विजुअल इंजन 3D कूलिंग सिस्टम से लैस पहला फोन 

Feature Details
Chipset Qualcomm Snapdragon 7+ Gen3
Processor 2.8 GHz, Octa Core

स्टोरेज कैपेसिटी

one plus nord 4 5 G में 8gb  का रैम और 128 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी मिलती है जो कि पर्याप्त है और इस सेगमेंट में इस स्टोरेज के साथ में या स्मार्ट फ़ोन काफी यूनीक होगा|

Feature Details
RAM 8 GB
Internal Storage 128 GB

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है

one plus nord 4 5G में 4g सपोर्ट होता है बताते चलें कि इसको ब्लूटूथ भी 5.455 एनएफसी यूएसबी सी वी टू पॉइन्ट ज़ीरो और आइआर ब्लास्टर जैसे टेक्नोलॉजी मिलती है|

Feature Details
Cellular Networks 4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.4
WiFi Yes
NFC Yes
USB USB-C v2.0
IR Blaster Yes

पावर बैकअप कैपेसिटी

one plus nord 4 पलक झपकते ही चार्ज हो जाएगा क्योंकि इसमें 5500 MAH की बैटरी मिलती है और 100 वाट की सूपरवोक फास्ट चार्जिंग भी दी गई है लंबे समय तक इसके चार्जिंग का इस्तेमाल किया जा सकता है आप गेम भी खेल सकते हैं लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं और अपने ऑफिस के काम भी इसमें अंजाम दे सकते हैं|

सैमसंग गैलेक्सी वाच अल्ट्रा हुआ लॉन्च माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई और समुद्र की अतल गहराई में भी करेगा काम कीमत 

Feature Details
Battery Capacity 5500 mAh
Charging Speed 100W SuperVOOC Fast Charging

क्या होगी संभावित कीमत

क्योंकि अभी one plus nord 4 लॉन्च नहीं हुआ है अभी इसकी आफिशियल इमेज  ही सामने आई है इससे संभावना या व्यक्त की जा रही है ईसकी जो कीमत होगी और ₹30,999 के आसपास होगी कुछ एक्सपर्ट्स यह भी दावा कर रहे हैं कि इसकी कीमत ₹25,000 से शुरू होकर ₹35,000 तक जाएगी जिसमें कई सेगमेंट भी होंगे|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index