---Advertisement---

Redmi K70 Extreme Edition release date and price-Redmi k 70 का फीचर्स  लीक 16 gb रैम AI सुपर विजुअल इंजन 3D कूलिंग सिस्टम से लैस पहला फोन 

Redmi K70 Extreme Edition release date and price
---Advertisement---

Redmi K70 Extreme Edition release date and price-Xiaomi का मार्केट पिछले कुछ दिनों में काफी डाउन रहा है जिसके बाद शाओमी एक से बढ़कर एक नए एडवांस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है इसी सिलसिले में एक स्मार्ट फ़ोन है redmi k70 extreme edition को  शाओमी के द्वारा लॉन्च किया जाएगा लॉन्च होने से पहले इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जो कि काफी हैरान कर देने वाले हैं इसमें  Self-developed AI super visual engine लैस किया गया है जो कि 3X इंटरपोटेशन को सपोर्ट करता है इसके साथ यहा शाओमी के इतिहास में पहला फ़ोन होगा जो कि न्यू जेनरेशन 3DI कुलिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा जिससे कि स्मार्ट फ़ोन कभी भी गर्म नहीं होगा Ice Circulation Cold Pump System से लैस या स्मार्ट फ़ोन मार्केट में तहलका मचाएगा आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|

Battery life of Redmi K70 Extreme Edition
Redmi K70 Extreme Edition design and build materials

कैमरा के विषय में जानकारी 

कुछ विश्वसनीय वेबसाइट के मुताबिक redmi k70 extreme edition में  ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पैक किया जाएगा जिसका रियर कैमरा प्राइमरी 50 mp विथ वाइड एंगल लेंस के साथ में होगा इसका दूसरा कैमरा 12mp ल रिजॉल्यूशन वाला और तीसरा कैमरा भी 50 मेगा पिक्सल विथ टेलीफोटो लेंस के साथ लैस होगा यानी की कैमरा क्वालिटी इसकी काफी बेहतरीन रहेंगी सिंगल फ्रंट कैमरा भी इसमें मिलेगा जो कि 16mp का होगा रियर फ्लैश्लाइट भी इसमें दी जायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्लो मोशन फीचर्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन(Optical Image Stabilization)जैसे फीचर्स इसमें दिए जाएंगे|

सैमसंग गैलेक्सी वाच अल्ट्रा हुआ लॉन्च माउंट एवरेस्ट की ऊँचाई और समुद्र की अतल गहराई में भी करेगा काम कीमत 

Camera Feature Specification
Rear Camera Setup Triple
Primary Camera – 50 MP resolution
– Wide Angle lens
– f/1.6 aperture
– 1.55″ sensor size
– 1µm pixel size
Secondary Camera – 12 MP resolution
– Ultra-Wide Angle lens
– f/2.2 aperture
Tertiary Camera – 50 MP resolution
– Telephoto lens
Front Camera Setup Single
Front Camera – 16 MP resolution
– Wide Angle lens
Flash LED Rear flash
Video Resolution (Rear) – 7680×4320 @ 24 fps
– 3840×2160 @ 30 fps
– 1920×1080 @ 60 fps
Video Resolution (Front) – 1920×1080 @ 30 fps
– 1280×720 @ 30 fps
Video Recording Features Slo-motion
Optical Image Stabilization (OIS) Yes
Electronic Image Stabilization (EIS) Yes
Camera Features Auto Flash
Auto Focus
Face detection
Touch to focus
Shooting Modes Continuous Shooting
High Dynamic Range mode (HDR)

बैटरी लाइफ के बारे में क्या है अपडेट

शाओमी के जो स्मार्टफोन होते हैं वह पावर बैकअप के मामले में काफी अच्छे होते हैं इसमें भी लिथियम पॉलीमर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड  5000 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो की रिमूवल नहीं है इसमें 120 वाट  के फास्ट चार्जिंग को  सपोर्ट करती है कंपनी ये दावा करती है कि 18 मिनट के अंदर यह 100% तक चार्ज हो जाती है कम समय में चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलती भी है इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होता है|

Redmi K70 Extreme Edition software and user interface
Connectivity options in Redmi K70 Extreme Edition
Feature Specification
Type Li-Polymer
Capacity 5000 mAh
Removable No
Fast Charging Yes, 120W
Charging Speed 100% in 18 minutes (claimed by Brand)
Wireless Charging No

ऑपरेटिंग सिस्टम

 redmi k70 extreme edition भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका कस्टम यूआई हाइपर ओएस(Hyper OS)है जिससे कि आपको कई सारे एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते हैं|

Feature Specification
Operating System Android v14
Custom UI HyperOS

प्रोसेसर की क्षमता

 redmi k70 extreme edition में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन  थ्री प्रोसेसर(Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor)इंस्टाल किया गया है और इसमें नंबर ऑफ कोर की संख्या 8 है ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है  इसके प्रोसेसर की जो क्लॉक स्पीड है वह  3.3 गिगा हर्ट्ज़ है इसका आर्किटेक्चर 64 बिट  का है और इसका फैब्रिकेशन 4 nm  है इसके ग्राफिक्स प्रोसेसर के रूप मे adreno 750 का इस्तेमाल किया गया है|

सैमसंग ने लॉन्च किया 1 TB स्टोरेज से लैस फोन ट्रिपल कैमरा 4400 mah बैटरी से लैस इतनी है कीमत|

Feature Specification
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
No Of Cores 8 (Octa Core)
CPU – 3.3GHz, Single core, Cortex X4
– 3.2GHz, Tri core, Cortex A720
– 3GHz, Dual core, Cortex A720
Architecture 64-bit
Fabrication 4 nm
RAM 12 GB
RAM Type LPDDR5X
Graphics Adreno 750

डिस्प्ले की खासियत कैसी है

 redmi k70 extreme edition में 1440X1320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले लैस है इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9(Aspect Ratio 20:9) है इसके डिस्प्ले के टाइप के बारे में बात करें तो amoled ब्लू लाइट फिल्टर डॉल्बी विजन एसडीआर 10 प्लस(Blue Light Filter Dolby Vision SDR 10 Plus)डिस्प्ले इसमें लैस किया गया है इसकी स्क्रीन की साइज 6.67 इंच है बेजल लेस डिस्प्ले भी इसमें मिलता है और पंच होल  डिस्प्ले सेगमेंट को भी सपोर्ट करता है पिक्सल डेंसीटी  की अगर बात करें तो 526 पिक्सल पर इन्च ppi  इसमें मिलती है और कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन भी इसमें दिया गया है 68 बिलियन कलर्स को ये सपोर्ट करता है स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज 9.09% है और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट  120 हर्ट्ज हैं|

Feature Specification
Resolution 1440 x 3200 pixels
Aspect Ratio 20:9
Display Type OLED, Blue light filter, Dolby Vision, HDR 10+
Size 6.67 inches (16.94 cms)
Bezel-less Display Yes, with Punch-hole
Pixel Density 526 pixels per inch (ppi)
Touch Screen Yes, Capacitive, Multi-touch
Color Reproduction 68B Colors
Screen to Body Percentage 89.09%
Display Refresh Rate 120Hz

स्टोरेज कैपेसिटी क्या होगी

 redmi k70 extreme edition की  स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में अगर बात करें तो इसमें 12 gb  रैम और 256gb  स्टोरेज की संभावना जताई जा रही है यह भी बताया जा रहा है या 3 वेरिएंट में आएगा और इसके जो सबसे प्रो वेरिअंट में स्टोरेज होगा वह 16 जीबी रैम और एक tb तक जा सकता है अब लांचिंग के बाद ही सब कुछ क्लियर हो पायेगा|

कनेक्टिविटी फीचर्स

 redmi k70 extreme edition ड्यूल सिम  को सपोर्ट करता है इसमें दोनों ही सिम नैनो होंगे और यह  एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है 4 G को भी ये समान रूप से सपोर्ट करता है वो इस ओवर एलटीई(Over LTE) टेक्नोलॉजी पर यह  काम करता है इसमें वाइ फाइ फीचर्स मिलते हैं जो कि डायरेक्ट और मोबाइल हॉट स्पॉट को भी सपोर्ट करता है यूएसबी टाइप सी मास स्टोरेज डिवाइस के साथ में या चार्ज होता है ब्लूटूथ वी 5.4 का सपोर्ट इसमें मिलता है|

eature Specification
SIM Configuration Dual SIM
SIM1: Nano
SIM2: Nano
Network SIM1: 5G, 4G
SIM2: 5G, 4G
SIM1 Bands 5G, MIMO
Wi-Fi Features Wi-Fi Direct, Mobile Hotspot
USB USB Type-C, Mass storage device, USB charging, USB On-The-Go
Bluetooth Bluetooth v5.4
USB OTG Support Yes
GPS Yes with A-GPS, Glonass
NFC Chipset Yes
Infrared Yes

साउन्ड एंड टेक्नोलॉजी कैसी होगी

इसमें हाई क्वालिटी के स्पीकर्स लैस किए गए हैं डॉल्बी ऐटम  का स्पीकर इसमें पैक किया गया है और इसके  चार्जिंग के लिये  यूएसबी टाइप सी इस्तेमाल किया गया है वीडियो प्लेयर और वीडियो फॉर्मेट के बारे में अगर बात करें तो 3GPG के साँथ काइ सारे फॉर्मेट्स में मिल जाते हैं|

Feature Specification
Speaker Yes
Speaker Features Dolby Atmos
Audio Jack Yes, USB Type-C
Video Player Yes, Video Formats: 3GP, ASF, AVI, MKV, MP4, WebM, WMV

सिक्योरिटी फीचर्स

 redmi k70 extreme edition  के  सिक्योरिटी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें फेसलॉक के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन मिलता है और कई तरह के सेंसर इसे  ऐडवान्स और स्मार्ट बनाने के लिए इसमें दिए गए हैं|

Sensor Specification
Fingerprint sensor Yes, On-screen
Face Unlock Yes
Other Sensors – Light sensor
– Proximity sensor
– Accelerometer
– Compass
– Gyroscope

3D कूलिंग सिस्टम से लैस

शाओमी के इतिहास में रेडमी के 17 पहला स्मार्टफोन है जो की थ्री डी कूलिंग सिस्टम से लैस है इसका मतलब यह है कि यह कितना भी यूज़ कर लिया जाए लेकिन गर्म नहीं होता है इसमें फास्ट जीवन इन्डिपेन्डेन्ट ग्राफिक चीप भी इन्स्टॉल की गई है जोकि 12 ना प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ट हैसेल्फ डेवलप्ड एआई सुपर विज़ुअल इंजिन सपोर्टस भी इसमें मिलता है जो की थ्री एक सेंटर रोटेशन +1.5 केस ऊपर रिज़ॉल्यूशनकौन सी को सपोर्ट करता है जो की काफी बड़ी बात है|

कीमत कितनी है 

रेडमी के 17 की कीमत के बारे में अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है हाँ ये बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग के न्यू लॉन्च स्मार्टफोन को टक्कर देगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किसी कीमत भी उसी हिसाब से होगी फिलहाल लॉन्चिंग के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा जैसे ही लॉन्चिंग होती है या कोई जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट करेंगे|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index