Redmi K70 Extreme Edition release date and price-Xiaomi का मार्केट पिछले कुछ दिनों में काफी डाउन रहा है जिसके बाद शाओमी एक से बढ़कर एक नए एडवांस स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है इसी सिलसिले में एक स्मार्ट फ़ोन है redmi k70 extreme edition को शाओमी के द्वारा लॉन्च किया जाएगा लॉन्च होने से पहले इसके कुछ फीचर्स लीक हुए हैं जो कि काफी हैरान कर देने वाले हैं इसमें Self-developed AI super visual engine लैस किया गया है जो कि 3X इंटरपोटेशन को सपोर्ट करता है इसके साथ यहा शाओमी के इतिहास में पहला फ़ोन होगा जो कि न्यू जेनरेशन 3DI कुलिंग सिस्टम को सपोर्ट करेगा जिससे कि स्मार्ट फ़ोन कभी भी गर्म नहीं होगा Ice Circulation Cold Pump System से लैस या स्मार्ट फ़ोन मार्केट में तहलका मचाएगा आइए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं|
कैमरा के विषय में जानकारी
कुछ विश्वसनीय वेबसाइट के मुताबिक redmi k70 extreme edition में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप पैक किया जाएगा जिसका रियर कैमरा प्राइमरी 50 mp विथ वाइड एंगल लेंस के साथ में होगा इसका दूसरा कैमरा 12mp ल रिजॉल्यूशन वाला और तीसरा कैमरा भी 50 मेगा पिक्सल विथ टेलीफोटो लेंस के साथ लैस होगा यानी की कैमरा क्वालिटी इसकी काफी बेहतरीन रहेंगी सिंगल फ्रंट कैमरा भी इसमें मिलेगा जो कि 16mp का होगा रियर फ्लैश्लाइट भी इसमें दी जायेगी वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए स्लो मोशन फीचर्स ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन(Optical Image Stabilization)जैसे फीचर्स इसमें दिए जाएंगे|
बैटरी लाइफ के बारे में क्या है अपडेट
शाओमी के जो स्मार्टफोन होते हैं वह पावर बैकअप के मामले में काफी अच्छे होते हैं इसमें भी लिथियम पॉलीमर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड 5000 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जो की रिमूवल नहीं है इसमें 120 वाट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है कंपनी ये दावा करती है कि 18 मिनट के अंदर यह 100% तक चार्ज हो जाती है कम समय में चार्ज होने के बाद लंबे समय तक चलती भी है इसमें वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट नहीं होता है|
ऑपरेटिंग सिस्टम
redmi k70 extreme edition भी 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है इसका कस्टम यूआई हाइपर ओएस(Hyper OS)है जिससे कि आपको कई सारे एडिशनल फीचर्स भी मिल जाते हैं|
Feature | Specification |
---|---|
Operating System | Android v14 |
Custom UI | HyperOS |
प्रोसेसर की क्षमता
redmi k70 extreme edition में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन थ्री प्रोसेसर(Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 processor)इंस्टाल किया गया है और इसमें नंबर ऑफ कोर की संख्या 8 है ऑक्टाकोर प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है इसके प्रोसेसर की जो क्लॉक स्पीड है वह 3.3 गिगा हर्ट्ज़ है इसका आर्किटेक्चर 64 बिट का है और इसका फैब्रिकेशन 4 nm है इसके ग्राफिक्स प्रोसेसर के रूप मे adreno 750 का इस्तेमाल किया गया है|
सैमसंग ने लॉन्च किया 1 TB स्टोरेज से लैस फोन ट्रिपल कैमरा 4400 mah बैटरी से लैस इतनी है कीमत|
Feature | Specification |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
No Of Cores | 8 (Octa Core) |
CPU | – 3.3GHz, Single core, Cortex X4 |
– 3.2GHz, Tri core, Cortex A720 | |
– 3GHz, Dual core, Cortex A720 | |
Architecture | 64-bit |
Fabrication | 4 nm |
RAM | 12 GB |
RAM Type | LPDDR5X |
Graphics | Adreno 750 |
डिस्प्ले की खासियत कैसी है
redmi k70 extreme edition में 1440X1320 पिक्सल रिजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले लैस है इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9(Aspect Ratio 20:9) है इसके डिस्प्ले के टाइप के बारे में बात करें तो amoled ब्लू लाइट फिल्टर डॉल्बी विजन एसडीआर 10 प्लस(Blue Light Filter Dolby Vision SDR 10 Plus)डिस्प्ले इसमें लैस किया गया है इसकी स्क्रीन की साइज 6.67 इंच है बेजल लेस डिस्प्ले भी इसमें मिलता है और पंच होल डिस्प्ले सेगमेंट को भी सपोर्ट करता है पिक्सल डेंसीटी की अगर बात करें तो 526 पिक्सल पर इन्च ppi इसमें मिलती है और कैपेसिटिव मल्टी टच स्क्रीन भी इसमें दिया गया है 68 बिलियन कलर्स को ये सपोर्ट करता है स्क्रीन टू बॉडी परसेंटेज 9.09% है और डिस्प्ले रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज हैं|
स्टोरेज कैपेसिटी क्या होगी
redmi k70 extreme edition की स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में अगर बात करें तो इसमें 12 gb रैम और 256gb स्टोरेज की संभावना जताई जा रही है यह भी बताया जा रहा है या 3 वेरिएंट में आएगा और इसके जो सबसे प्रो वेरिअंट में स्टोरेज होगा वह 16 जीबी रैम और एक tb तक जा सकता है अब लांचिंग के बाद ही सब कुछ क्लियर हो पायेगा|
कनेक्टिविटी फीचर्स
redmi k70 extreme edition ड्यूल सिम को सपोर्ट करता है इसमें दोनों ही सिम नैनो होंगे और यह एक 5जी स्मार्ट फ़ोन है 4 G को भी ये समान रूप से सपोर्ट करता है वो इस ओवर एलटीई(Over LTE) टेक्नोलॉजी पर यह काम करता है इसमें वाइ फाइ फीचर्स मिलते हैं जो कि डायरेक्ट और मोबाइल हॉट स्पॉट को भी सपोर्ट करता है यूएसबी टाइप सी मास स्टोरेज डिवाइस के साथ में या चार्ज होता है ब्लूटूथ वी 5.4 का सपोर्ट इसमें मिलता है|
साउन्ड एंड टेक्नोलॉजी कैसी होगी
इसमें हाई क्वालिटी के स्पीकर्स लैस किए गए हैं डॉल्बी ऐटम का स्पीकर इसमें पैक किया गया है और इसके चार्जिंग के लिये यूएसबी टाइप सी इस्तेमाल किया गया है वीडियो प्लेयर और वीडियो फॉर्मेट के बारे में अगर बात करें तो 3GPG के साँथ काइ सारे फॉर्मेट्स में मिल जाते हैं|
Feature | Specification |
---|---|
Speaker | Yes |
Speaker Features | Dolby Atmos |
Audio Jack | Yes, USB Type-C |
Video Player | Yes, Video Formats: 3GP, ASF, AVI, MKV, MP4, WebM, WMV |
सिक्योरिटी फीचर्स
redmi k70 extreme edition के सिक्योरिटी फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें फेसलॉक के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर स्क्रीन मिलता है और कई तरह के सेंसर इसे ऐडवान्स और स्मार्ट बनाने के लिए इसमें दिए गए हैं|
3D कूलिंग सिस्टम से लैस
शाओमी के इतिहास में रेडमी के 17 पहला स्मार्टफोन है जो की थ्री डी कूलिंग सिस्टम से लैस है इसका मतलब यह है कि यह कितना भी यूज़ कर लिया जाए लेकिन गर्म नहीं होता है इसमें फास्ट जीवन इन्डिपेन्डेन्ट ग्राफिक चीप भी इन्स्टॉल की गई है जोकि 12 ना प्रोसेसर टेक्नोलॉजी पर बेस्ट हैसेल्फ डेवलप्ड एआई सुपर विज़ुअल इंजिन सपोर्टस भी इसमें मिलता है जो की थ्री एक सेंटर रोटेशन +1.5 केस ऊपर रिज़ॉल्यूशनकौन सी को सपोर्ट करता है जो की काफी बड़ी बात है|
कीमत कितनी है
रेडमी के 17 की कीमत के बारे में अभी कोई भी स्पष्ट जानकारी नहीं है हाँ ये बताया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन सैमसंग के न्यू लॉन्च स्मार्टफोन को टक्कर देगा इससे अंदाजा लगाया जा सकता है किसी कीमत भी उसी हिसाब से होगी फिलहाल लॉन्चिंग के बाद ही कुछ क्लियर हो पाएगा जैसे ही लॉन्चिंग होती है या कोई जानकारी मिलती है हम आपको अपडेट करेंगे|