---Advertisement---

latest  breaking news hindi-TMCनेता की पत्नी ने  NIA के अधिकारियों ने की छेड़छाड़ FIR दर्ज

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

nationl news hindi todey
---Advertisement---

latest  breaking news hindi-पश्चिम बंगाल में भूपति नगर ब्लास्ट केस के मामले में एनआईए के द्वारा छापेमारी की जा रही है इसी सिलसिले टीएमसी नेता की पत्नी के द्वारा एनआईए के अधिकारियों के ऊपर यह आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों ने उनके स्वाभिमान के साथ में छेड़छाड़ की है वहीं गिरफ्तार टीएमसी नेता मनोब्रत जिना  की पत्नी की शिकायत पर एनआईए की टीम में शामिल अधिकारियों के ऊपर छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज कर लिया गया है एक पुलिस अधिकारी ने जानकारी दी है कि मोनी जाना के द्वारा आरोप लगाया गया है कि एनआइए के अफसरों ने इन्क्वायरी के बहाने भूपति नगर स्थित उनके घर पर जबरन घुसकर उनसे छेड़छाड़ की गई है|

मारपीट का लगाया आरोप 

गिरफ्तार नेता की पत्नी के द्वारा यह भी आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों के द्वारा मारपीट भी की गई है और उनके घर में तोड़फोड़ भी किया गया है सूत्रों के हवाले से आपको बता दें कि शुक्रवार देर रात एनआईए की टीम भूपति नगर 2022 में हुए बम ब्लास्ट के आरोपियों को गिरफ्तार कर ले जाने लगी थी तब भीड़ ने NIA की टीम पर भी हमला कर दिया था गनीमत ये रही कि टीम आरोपियों को अपने साथ कोलकाता ले गई और कुछ ज्यादा उपद्रव नहीं मचने पाया जांच एजेंसी के अधिकारियों ने हमले के खिलाफ़ भी शिकायत दर्ज करवाई है सवाल ये उठता है कि लोकल पुलिस के होते हुए आखिर लोगों की हिम्मत कैसे हुई कि वे इस तरह की हरकत कर सके क्योंकि जब भी ये इनवेस्टिगेटिव एजेंसी या किसी भी स्टेट में जाकर इन्क्वायरी करती है तो लोकल पुलिस को उनकी मदद करनी होती है|

कार्रवाई के पीछे नहीं था कोई गलत इरादा

एनआईए के एक प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि भूपति नगर विस्फोट मामले में गलत इरादे के आरोपों को साफ तौर पर खारिज कर दिया है उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और स्पष्ट किया कि टीम ने अपना काम किया है और यह कार्यवाही का हिस्सा है जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं वो  झूठे एवं तथ्यहीन है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment