---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G review-सैमसंग गैलेक्सी जेड फ्लिप सिक्स 5G स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 ऑक्टाकोर प्रोसेसर 4000 mah बैटरी के साथ लॉन्च|

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G price
---Advertisement---

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G review-सैमसंग ने एक इवेंट में अपने कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है यह इवेंट 10 जुलाई को पेरिस में आयोजित हुआ था बताते चलें कि इसी इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip 6 5G को सैमसंग के द्वारा लॉन्च किया गया है या काफी बेहतरीन और एडवांस स्मार्टफोन है और इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था इसमें Snapdragon 8 Gen 3 Octacore Processor इंस्टाल किया  गया है इसके अतिरिक्त इसमें 2  वेरिएंट है जिसमें की 256 जीबी स्टोरेज 512  जीबी स्टोरेज और शामिल हैं 4000 mah की बैटरी भी मिलती है और कई तरह के एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन इसमें इंस्टॉल किए गए हैं आइए आपको बताते हैं कि इनकी खासियत क्या है और कीमत कितनी है|

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G camera quality
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G screen durability

डिस्प्ले की विशेषता

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 बैक पैनल इन्स्टॉल किया गया है और डायनामिक amoled 2 एचडी डिस्प्ले है जिसका साइज 6.7 इंच है इसके पिक्सल की डेंसिटी 398 पिक्सल पर इंच PPI है जो की काफी अच्छी है टच स्क्रीन के बारे में अगर बात किया जाए तो कैपेसिटिव मल्टी टच की कैपेसिटी इसमें मिलती है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है|

Feature Specification
Display Type Dynamic AMOLED 2X
Size 6.7 inches (17.02 cms)
Pixel Density 398 pixels per inch (ppi)
TouchScreen Yes, Capacitive, Multi-touch
Display Refresh Rate 120Hz

कैमरा कितना ऐडवान्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में रियर कैमरा सेटअप इन्स्टॉल किया गया है जो की कपल ऑफ कैमरा है इसका कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा जो कि 12 मेगापिक्सल का है इसके पिक्सल्स के बारे में बात करें तो पिक्सल  संख्या में  भले ही कम है लेकिन उनकी जो दक्षता है वह काफी ज्यादा है फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का मिलता है जो कि सिंगल है इसमें फ्लैश्लाइट आपको किसी भी तरह से नहीं मिलती हैजो सबसे बड़ी खराबी है कि इसमें फ्लैश्लाइट नहीं दी गई है यह काफी महंगा फ़ोन है कम से कम फ्लैश्लाइट तो देनी ही चाहिए था इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के कॉन्सेप्ट पर काम करता है जिससे की इमेज की क्वालिटी काफी अच्छी आ जाती है|

असुस का विवोबुक इंटेल कोर i5 प्रोसेसर 8gb रैम से लैस खास कोडिंग के लिये 25% कम कीमत में|

Feature Specification
Rear Camera Setup Dual
Rear Camera (Primary) 50 MP resolution, f/1.8 aperture
Rear Camera (Secondary) 12 MP resolution, f/2.2 aperture
Front Camera Setup Single
Front Camera (Primary) 10 MP resolution
Flash No

प्रोसेसर की कैपेसिटी और क्षमता

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में Snapdragon 8 Gen 3 Octacore Processor  इन्स्टॉल किया गया है जिसमें कोर की संख्या आठ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर बेस्ड  है इसमें ग्राफिक प्रोसेसर तो नहीं दिया गया है लेकिन इसका जो ये प्रोसेसर है यह काफी ऐडवान्स है और मौजूदा समय में ऐसे बहुत कम स्मार्ट फ़ोन मार्केट में हैं जिनमें इस तरह का प्रोसेसर मिलता है या प्रोसेसर कम पावर का उपयोग  करता है और हाइ एफिशियंसी पर काम करता है|

महज 2399 रुपये में 17 इंच डिस्प्ले वाला मॉनिटर आफिस वर्क के लिये खासियत सुपर से ऊपर 

Feature Specification
Chipset Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Number of Cores 8 (Octa Core)
RAM 12 GB
Graphics No

स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में खास जानकारी

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला वेरिएंट है 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज दूसरा वेरिएंट है 12 जीबी रैम512 जीबी स्टोरेज मिलता है दोनों की कीमत अलग-अलग है आप अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से कोई एक खरीद सकते हैं और अगर आपके पास पास पैसा है तो आप चाहे तो दोनों ही  खरीद सकते हैं आप की इच्छा है|

Feature Specification
Internal Memory 256 GB
RAM 12 GB

पावर बैकअप कैपेसिटी

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में 4000 mah की बैटरी लैस की गई है जोकि 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है क यह जल्दी से तो चार्ज हो ही जाती है और लंबे समय तक चलती भी है क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है जिसके कारण यह कम पावर में ज्यादा काम करता है|

Feature Specification
Removable No
Fast Charging Yes, 25W
Battery Capacity 4000 mAh

ऑपरेटिंग सिस्टम और कस्टम UI

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं इसका कस्टम UI इस सैमसंग वन यूआई(Samsung One UI)है|

Feature Specification
Removable No
Fast Charging Yes, 25W
Battery Capacity 4000 mAh

आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स AI पर है बेस्ड 

 सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुआ और इसमें आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स AI ना हो ऐसा फ़ोन ही नहीं सकता Samsung Galaxy Z Flip 6 5G  में एआइ की भरमार है इसमें गैलेक्सी एआ नाम से पर्टिकुलर सैमसंग का एक फीचर लैस जो की आपको कई तरह के हाइ स्पेसिफिकेशन वाले फीचर्स देता है इसमें IP 48 की रेटिंग भी मिलती है इसका वजन 127 ग्राम है|

कनेक्टिविटी फीचर्स

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G एक 5 g स्मार्ट फ़ोन है जैसा कि हम आपको पहले से बताते आ रहे हैं इसे कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में बात करें तो आप इसमें सिर्फ सिंगल सिम भी लगा सकते हैं इसमें 5जी नेटवर्क को भी  सपोर्ट करता है वॉयस ओवर टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ड है भीड़ में अगर आप बात करना चाहते हैं तो आपकी आवाज सामने वाले को डिलिवर होगी|

Feature Specification
SIM Configuration Single SIM
Network SIM1: 5G, 4G
SIM1 Bands 5G: FDD N3; TDD N40<br>4G: TD-LTE 2300 (band 40); FD-LTE 1800 (band 3)
Voice over LTE (VoLTE) Yes
Infrared Yes

कीमत कितनी है 

Samsung Galaxy Z Flip 6 5G दो वेरिएंट में आता है उसके पहले वेरिएंट यानी की 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है और 512 जीबी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹1,21,999 का मात्र इतने कम पैसे में या स्मार्टफोन आपके लिए उपलब्ध है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index