Samsung Galaxy Z Flip 6 5G review-सैमसंग ने एक इवेंट में अपने कई सारे प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर दिया है यह इवेंट 10 जुलाई को पेरिस में आयोजित हुआ था बताते चलें कि इसी इवेंट में Samsung Galaxy Z Flip 6 5G को सैमसंग के द्वारा लॉन्च किया गया है या काफी बेहतरीन और एडवांस स्मार्टफोन है और इसका इंतजार लंबे समय से किया जा रहा था इसमें Snapdragon 8 Gen 3 Octacore Processor इंस्टाल किया गया है इसके अतिरिक्त इसमें 2 वेरिएंट है जिसमें की 256 जीबी स्टोरेज 512 जीबी स्टोरेज और शामिल हैं 4000 mah की बैटरी भी मिलती है और कई तरह के एडवांस टेक्नोलॉजी पर बेस्ड लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन इसमें इंस्टॉल किए गए हैं आइए आपको बताते हैं कि इनकी खासियत क्या है और कीमत कितनी है|
डिस्प्ले की विशेषता
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 बैक पैनल इन्स्टॉल किया गया है और डायनामिक amoled 2 एचडी डिस्प्ले है जिसका साइज 6.7 इंच है इसके पिक्सल की डेंसिटी 398 पिक्सल पर इंच PPI है जो की काफी अच्छी है टच स्क्रीन के बारे में अगर बात किया जाए तो कैपेसिटिव मल्टी टच की कैपेसिटी इसमें मिलती है और डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है|
कैमरा कितना ऐडवान्स
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में रियर कैमरा सेटअप इन्स्टॉल किया गया है जो की कपल ऑफ कैमरा है इसका कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा जो कि 12 मेगापिक्सल का है इसके पिक्सल्स के बारे में बात करें तो पिक्सल संख्या में भले ही कम है लेकिन उनकी जो दक्षता है वह काफी ज्यादा है फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का मिलता है जो कि सिंगल है इसमें फ्लैश्लाइट आपको किसी भी तरह से नहीं मिलती हैजो सबसे बड़ी खराबी है कि इसमें फ्लैश्लाइट नहीं दी गई है यह काफी महंगा फ़ोन है कम से कम फ्लैश्लाइट तो देनी ही चाहिए था इसका कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के कॉन्सेप्ट पर काम करता है जिससे की इमेज की क्वालिटी काफी अच्छी आ जाती है|
असुस का विवोबुक इंटेल कोर i5 प्रोसेसर 8gb रैम से लैस खास कोडिंग के लिये 25% कम कीमत में|
Feature | Specification |
---|---|
Rear Camera Setup | Dual |
Rear Camera (Primary) | 50 MP resolution, f/1.8 aperture |
Rear Camera (Secondary) | 12 MP resolution, f/2.2 aperture |
Front Camera Setup | Single |
Front Camera (Primary) | 10 MP resolution |
Flash | No |
प्रोसेसर की कैपेसिटी और क्षमता
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में Snapdragon 8 Gen 3 Octacore Processor इन्स्टॉल किया गया है जिसमें कोर की संख्या आठ है यह ऑक्टा कोर प्रोसेसर पर बेस्ड है इसमें ग्राफिक प्रोसेसर तो नहीं दिया गया है लेकिन इसका जो ये प्रोसेसर है यह काफी ऐडवान्स है और मौजूदा समय में ऐसे बहुत कम स्मार्ट फ़ोन मार्केट में हैं जिनमें इस तरह का प्रोसेसर मिलता है या प्रोसेसर कम पावर का उपयोग करता है और हाइ एफिशियंसी पर काम करता है|
महज 2399 रुपये में 17 इंच डिस्प्ले वाला मॉनिटर आफिस वर्क के लिये खासियत सुपर से ऊपर
Feature | Specification |
---|---|
Chipset | Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 |
Number of Cores | 8 (Octa Core) |
RAM | 12 GB |
Graphics | No |
स्टोरेज कैपेसिटी के बारे में खास जानकारी
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया गया है पहला वेरिएंट है 8 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज दूसरा वेरिएंट है 12 जीबी रैम512 जीबी स्टोरेज मिलता है दोनों की कीमत अलग-अलग है आप अपनी सुविधा अनुसार दोनों में से कोई एक खरीद सकते हैं और अगर आपके पास पास पैसा है तो आप चाहे तो दोनों ही खरीद सकते हैं आप की इच्छा है|
पावर बैकअप कैपेसिटी
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में 4000 mah की बैटरी लैस की गई है जोकि 25 वॉट के फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है क यह जल्दी से तो चार्ज हो ही जाती है और लंबे समय तक चलती भी है क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी अच्छा है जिसके कारण यह कम पावर में ज्यादा काम करता है|
ऑपरेटिंग सिस्टम और कस्टम UI
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G एंड्रॉयड V 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं इसका कस्टम UI इस सैमसंग वन यूआई(Samsung One UI)है|
Feature | Specification |
---|---|
Removable | No |
Fast Charging | Yes, 25W |
Battery Capacity | 4000 mAh |
आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स AI पर है बेस्ड
सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च हुआ और इसमें आर्टिफिशियल इन्टेलिजेन्स AI ना हो ऐसा फ़ोन ही नहीं सकता Samsung Galaxy Z Flip 6 5G में एआइ की भरमार है इसमें गैलेक्सी एआ नाम से पर्टिकुलर सैमसंग का एक फीचर लैस जो की आपको कई तरह के हाइ स्पेसिफिकेशन वाले फीचर्स देता है इसमें IP 48 की रेटिंग भी मिलती है इसका वजन 127 ग्राम है|
कनेक्टिविटी फीचर्स
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G एक 5 g स्मार्ट फ़ोन है जैसा कि हम आपको पहले से बताते आ रहे हैं इसे कनेक्टिविटी फीचर्स के बारे में बात करें तो आप इसमें सिर्फ सिंगल सिम भी लगा सकते हैं इसमें 5जी नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है वॉयस ओवर टेक्नोलॉजी पर यह बेस्ड है भीड़ में अगर आप बात करना चाहते हैं तो आपकी आवाज सामने वाले को डिलिवर होगी|
कीमत कितनी है
Samsung Galaxy Z Flip 6 5G दो वेरिएंट में आता है उसके पहले वेरिएंट यानी की 256 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत ₹1,09,999 है और 512 जीबी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹1,21,999 का मात्र इतने कम पैसे में या स्मार्टफोन आपके लिए उपलब्ध है|