Mini 5g smartphone in india-अगर आप बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन चलाकर थक गए हैं तो ऐसे में आपके लिये एक बड़ी खुशखबरी है क्योंकि एक स्मॉल और कॉम्पैक्ट साइज का 5जी स्मार्टफोन लॉन्च होने जा रहा है इसकी ताकत उन सभी स्मार्ट फ़ोन के बराबर होगी जो कि प्रीमियम और फ्लैगशिप होते हैं बताते चलें कि इसे jolly मैक्स कंपनी के द्वारा लॉन्च किया जायेगा हाल ही में कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में टीजर जारी किया है जिसके बारे में कंपनी का यह दावा किया गया है कि यह बाजार में उपलब्ध सभी स्मार्ट फ़ोन से छोटा 5जी फ़ोन होगा लॉन्च होने से पहले कंपनी के द्वारा कुछ स्पेसिफिकेशन को मार्केट में लीक किया गया है छोटा होने के कारण इसमें किसी भी प्रकार से स्पेसिफिकेशन में कोई कटौती नहीं की गई है तो आइए आपको बताते हैं इसकी खासियत के बारे में|
20 मिनट के अंदर हो जायेगा फुल चार्ज
इस स्मार्टफोन को बनाने वाली कंपनी के द्वारा यह दावा किया गया है कि यह स्मार्टफोन 4000 mah की बैटरी से लैस होगा जिसमें की 66 वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगी और इसी सपोर्ट के कारण यह स्मार्टफोन 20 मिनट में 90% तक चार्ज हो जाएगा इसके स्क्रीन साइज के बारे में फिलहाल कंपनी ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है अभी तक पावर बैकअप के बारे में जो जानकारी सामने आई है वह कमाल की है|
आईफोन 13 मिनी के डिजाइन पर होगा बेस्ट
दुनिया के सबसे छोटे 5जी स्मार्टफोनके स्क्रीन साइज और डिजाइन के बारे में अभी तक कोई सटीक जानकारी सामने नहीं आई हैं लेकिन एक्स्पर्ट के द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि इसका जो आकार होगा वह आईफोन 13 मिनी के समान होगा फिलहाल कंपनी के द्वारा इसके लॉन्चिंग के सटीक डेट भी अभी तक नहीं बताई गई है और कीमत के बारे में भी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है|
samsung का यह 12Gb वाला फोल्डेबल फोन लॉन्च octa core प्रोसेसर से लैस जानिये कीमत|
फ़ोन में हो सकता है फिजिकल कीबोर्ड
इस फ़ोन को लेकर मार्केट में ये बातें हैं कि इसमें एक फिजिकल कीबोर्ड भी हो सकता है टच कीबोर्ड की जगह पर फिजिकल कीबोर्ड को स्टॉल करना या काफी नया तो नहीं है लेकिन वर्तमान में जो स्मार्टफोन मौजूद हैं उनके बीच में देखा जाए तो यह काफी नया है|
तगड़ा प्रोसेसर फास्ट स्पीड
जॉली मैक्स के इसमें ही स्मार्ट फ़ोन में जो प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है वह किसी भी तरह से कमजोर नहीं है बल्कि दुगना स्ट्रांग है बताते चले कि इसमें 12 जीबी एलपीडीडीआर फाइव फ्रेम और256 जीबी यूएफसी 3.1 का स्टोरेज इसी के साथ मीडियाटेक डायमेंसिटी 300 प्रोसेसर इन्स्टॉल किया गया है जो कि काफी फास्ट प्रोसेसर है कंपनी यह दावा करती है कि यह फ़ोन पिछले मॉडल की तुलना में 54% तेज सीपीयू 87% तेज जीपीयू 56% तेज और मेमोरी 30% से ज्यादा बेहतर एनर्जी इफिशिएंसी के साथ उपलब्ध होगी|