---Advertisement---

Latest breaking news in singrauli-लीड कॉलेज का बदला सिर्फ नाम शिक्षा व्यवस्था बेहद खराब क्या होगा छात्रों का भविष्य?

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

latest breaking news in singrauli
---Advertisement---

सिंगरौली-बिलौंजी  स्थित शासकीय अग्रणी स्नातकोत्तर  महाविद्यालय जिसे कि लीड कॉलेज और डिग्री कॉलेज के नाम से जाना जाता था उसका नाम बदलकर पीएम कॉलेज आप तो रख दिया गया है लेकिन शिक्षा व्यवस्था जस की तस है आपको बताते चलें कि यहाँ की शिक्षा व्यवस्था इतनी बदहाल है की बीए, बीएससी, बीकॉम के छात्रों को दसवीं स्तर का भी ज्ञान नहीं है कुछ ऐसे भी छात्र हैं जिन्हें अपने सब्जेक्ट तक नहीं पता हैं आपको जानकर हैरानी होगी की महा विद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर भी बच्चों को पढ़ाने में कोई खास रुचि नहीं लेते और उनके ज्ञान का स्तर भी काफी निम्न है अगर उनके द्वारा ठीक तरीके से बच्चों को पढ़ाया जाता तो स्थिति कुछ अलग होती है|

कोर i3 प्रोसेसर से लैस 8 gb रैम 512gb स्टोरेज विंडो 11 os पर बेस्ड लैपटॉप पर 49% का शानदार डिस्काउंट जानिये कीमत 

कभी कभार ही लगती है क्लास 

बीए ,बीएससी, बीकॉम सहित एमएससी पाठ्यक्रमों में कभी कभार ही क्लास लगती है भुलने जाने के बावजूद भी गुरु जी का दर्शन दुर्लभ हो जाता है और जो क्लास लगती भी है उनकी प्रोडक्टिविटी इतनी नहीं होती की छात्रा उससे कुछ सीख सकें और उसे अपने कैरिअर को बनाने में उपयोग कर सकें नवीन शिक्षा निति उसके मुताबिक छात्रों को रखने के बताए सीखने और समझने पर ज़ोर दिया गया है लेकिन प्रोफेसर्स का भी यह दायित्व है कि छात्रों को सब्जेक्ट को समझाया जाए चीजों को बताया जाए लेकिन डिग्री कॉलेज में यह  देखने को नहीं मिलता है जिसके कारण छात्रों का भविष्य अधर में लटका हुआ है क्योंकि आज का ज़माना जो है वह कठोर प्रतियोगिता का है ऐसे में जो छात्र ग्रैजुएशन और पोस्ट ग्रैजुएशन में ही अच्छे से पढ़ाई नहीं करेंगे उनका भविष्य कैसा होगा ये काफी चिंता का विषय है|

सिंगरौली हवाई सेवा में दिखी बड़ी लापरवाही सफर से वंचित रहे तमाम यात्री प्रशासन को भी नहीं दि गई सूचना|

विद्वान प्रोफेसर्स की भारी कमी

लीड कॉलेज में प्रोफेसर की पदस्थापना तो है लेकिन विद्वान प्रोफेसर्स की भारी कमी भी है ऐसे  प्रोफेसर्स बहुत कम हैं जो कि किसी भी विषय को बहुत ही अच्छे और बारीक  तरीके से छात्रों को समझा सकें  उन्हें  तथा उनके भविष्य के बारे में उन्हें आगाह कर सकें तथा उनके आगे के जीवन में जो डिग्री वो पढ़ रहे है उस डिग्री और पाठ्यक्रम के आधार पर क्या उपलब्धियां हैं उस विषय में बता सकें नहीं ऐसा बिल्कुल भी नहीं है यहाँ पर सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही है इसलिए जिन छात्रों के पास पैसा होता है या उनके पास अच्छी काबिलियत होती है इसीलिए वह बाहर के विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए जाते हैं लेकिन इसमें उन छात्रों की क्या गलती जो कि यहाँ पर पढ़ाई करने के उद्देश्य जाते हैं क्योंकि यहाँ पर जो प्रोफेसर्स हैं उन्हें सैलरी तो मिलती ही है|

परीक्षा कार्यक्रम भी लेट

इन सबके बावजूद “एक तो करेला दूसरे नीम पर चढ़ने” वाली कहावत चरितार्थ हो रही है एक तो यहाँ पर पढ़ाई नहीं होती दूसरे अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय का जो परीक्षा कार्यक्रम है इस वर्ष काफी लेट हो गया है जिसके कारण छात्रों की डिग्री समय से पूरी नहीं हो पा रही है ऐसे में संभावना है की जो डिग्री 4 ससल में पूरी हो जाती उस एपुर होने में 5 साल लग सकते हैं या जो pg का कोर्स 2 वर्ष में पूरा हो जाता उसे पूरा होने में संभवतः 2.5 साल लग जाएंगे और इसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ेगा|

 

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index