High Performance laptops under 30000-लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट ज्यादा नहीं है तो निश्चिंत हो जाइए हम आपको एक ऐसे लैपटॉप के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें कोर i3 प्रोसेसर है जो की hp के 42,000 वाले लैपटॉप में है और खास बात ये है की इसकी कीमत बहुत कम है और यह आपके बजट में पूरी तरह से सेट भी हो जाएगा और आपको अपने पहले लैपटॉप खरीदने की खुशी भी मिलेगी यह Zebronics के द्वारा बनाया गया लैपटॉप है इसका नाम है जब Zebronics प्रो सीरीज 2023 में कंपनी ने लॉन्च किया था या विंडो 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है विस्तार से आपको बताते हैं कि इसके दूसरे स्पेसिफिकेशन क्या है|
डिस्प्ले की खासियत क्या है
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज के इस लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले शामिल है और 1920×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन भी मिलता है 141 ppi इसकी स्क्रीन डेंसीटी है और 6.9 इसका ऐस्पेक्ट रेशियो है ओवरऑल इसके डिस्प्ले की क्वालिटी देखी जाए तो काफी अच्छी है जितनी की इसमें कीमत है या उस कीमत को पूरी तरह से जस्टिफाई करता है|
MI की यह smart tv बनी हजारों लोगों की पसंद अब 44% का धमाका डिस्काउंट फीचर्स जानें
प्रोसेसर की क्षमता
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज के लैपटॉप में 12 जेनरेशन का इंटेल कोर I3 1215 u का प्रोसेसर इंस्टॉल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.2 गीगाहर्ट्ज़ है टर्बो स्ट्रीट 4.4 गीगा हर्ट्ज़ तक बढ़ाई जा सकती है इसमें हेक्सा कोर +48 थ्रेड की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे कि इसकी जो क्षमता है वह काफी बढ़ जाती है जब आप काफी हेवी वर्क करते हैं तब सभी थ्रेड्स एक साथ काम करने लगते हैं जिससे कि लैपटॉप को एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी पावर मिलती है|
स्टोरेज की क्षमता कितनी है
इसमें 10 एमबी कैचे स्टोरेज मिलती है और इंटेल इंटिग्रेटेड ग्राफिक्स कीक्वालिटी भी इसमें दी गई है 8 gb का रैंम स्टोरेज है और ये जो रैम है वह डीडीआर 4 क्वालिटी का है 512 जीबी की स्टोरेज मिलती है जो की काफी अच्छी है इसमें आप काफी सारा डेटा को स्टोर करके रख सकते हैं|
कनेक्टिविटी फीचर्स क्या हैं
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज के लैपटॉप में वाइ फाइ ब्लूटूथ 3 5.0 की कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं एचडीएमआइ पोर्ट भी इसमें दिया गया है दो मेगापिक्सल का कैमरा और 160 डिग्री फोल्ड एबिलिटी इसमें मिलता है जो की सबसे बड़ी बात है hp के 42,000 वाले लैपटॉप में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं मिलता है लेकिन इसमें मिलता है इन बिल्ट माइक्रोफोन भी दिया गया है|
पावर बैकअप कितना है
अनलिमिटेड पावर बैकअप के लिए इसमें 38.5 वाट की बैटरी दी गई है कंपनियां दावा करती है कि सिंगल चार्ज में तकरीबन 8-9 घंटे तक यहाँ काम करता है अब यह दावा कितना सही है आप इस्तेमाल करके जानेंगे हालांकि 8 से 9 घंटे तक तो नहीं लेकिन 4-5 घंटे तक इसकी बैटरी आराम से चल सकती है|
ऑपरेटिंग सीस्टम
इस लैपटॉप में विण्डो 11 का ऑपरेटिंग सिस्टम मौजूद है और इसका थिकनेस 9.9 एवं है 1.676 केजी का वजन है और 1 साल की वारंटी भी आपको इसमें मिलती है सबसे याची बात ये है की से बनाने में मेटल का प्रयोग किया गया है और यह मेटल बॉडी होने के कारण काफी मजबूत है|
कीमत और उपलब्धता
जेब्रोनिक्स प्रो सीरीज कोर आई थ्री 12 जेनरेसन के इस लैपटॉप की भारत में कीमत ₹50,999 है लेकिन 49% के डिस्काउंट के साथ फ्लिपकार्ट पर जब मात्र ₹25,990 की कीमत में उपलब्ध है रिटेल शॉप पर आप जाकर खरीद सकते हैं शायद वहाँ पर थोड़ा बहुत महंगा मिले लेकिन आप वहाँ पर भी इसे खरीद सकते हैं|