सिंगरौली-सिंगरौली जिले में संचालित हवाई सेवा में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है जिसके कारण तमाम यात्री सफर से वंचित हो गए हुआ ये है कि भोपाल से उड़कर सिंगरौली आने वाले एयर क्राफ्ट ने गुरुवार को अपने निर्धारित समय से एक घंटा 45 मिनट पहले लैंडिंग की और कुछ देर रुकने के बाद उड़ान भरने का जो समय निर्धारित था उससे पहले ही 11:00 बजे सिंगरौली हवाई पट्टी से टेक ऑफ किया जिसकी जानकारी यात्रियों को नहीं थी और विमान के उड़ान भरने के समय में हुए अचानक बदलाव के कारण तमाम यात्री सफर से वंचित हो हो गए आश्चर्य की बात यह थी कि इस बात की सूचना जिला प्रशासन को भी नहीं थी|
भविष्य में बेहतर करियर बनाना कहते हैं तो डिग्रियों कर भरोसे ना रहें करें ये काम
ये है निर्धारित समय
जिला प्रशासन की रिपोर्ट के मुताबिक साप्ताहिक विमान सेवा के तहत प्रत्येक गुरुवार को एयर क्राफ्ट भोपाल से उड़ान भरकर जबलपुर रीवा होते हुए सुबह 11:45 पर सिंगरौली हवाई पट्टी पर लैंड करता है कुछ देर रुकता है उसके बाद दोपहर 12:15 पर सिंगरौली हवाई पट्टी से रीवा के लिए रवाना हो जाता है लेकिन समय में अचानक परिवर्तन कर दिया गया जिससे की यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा|
MI की यह smart tv बनी हजारों लोगों की पसंद अब 44% का धमाका डिस्काउंट फीचर्स जानें
सुरक्षा के थे पुख्ता इंतजाम
विमान के लैंडिंग से लेकर उड़ान भरने तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे और सुरक्षाकर्मी पहले ही पहुँच गए थे इस कारण वहाँ पर किसी भी प्रकार की अव्यवस्था देखने को नहीं मिली लोगों की भीड़ तो वहाँ पर पहुंची थी लेकिन सब कुछ आसानी से कंट्रोल कर लिया गया हालांकि लोग असंतुष्ट दिखे लेकिन यह असंतुष्ट आक्रोश में परिवर्तित नहीं हो पाया प्रशासनिक अधिकारी वहाँ पर देरी से जरूर पहुंचे थे लेकिन सुरक्षा अधिकारी वहाँ समय से पहले पहुँच चूके थे हालांकि समय परिवर्तन की सूचना जिला प्रशासन को भी नहीं|