---Advertisement---

लोकयुक्त ने सहायक यंत्री को 60 हजार की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार अधीक्षण यंत्री  पर भी होगी कार्यवाही|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

nationl hindi news
---Advertisement---

उज्जैन-कुछ ईमानदार सरकारी अधिकारी और कर्मचारियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी भ्रष्ट सरकारी अधिकारी और कर्मचारी रिश्वत को अपना अधिकार समझते हैं बताते चलें कि उज्जैन लोकायुक्त के द्वारा आप पीएचई की सहायक यंत्री साक्षी मिश्रा  को सरकारी कार्यालय में ₹60,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है यह  कार्यवाही ठेकेदार की शिकायत पर की गई है ठेकेदार के द्वारा 2020 में जल जीवन योजना के तहत घटिया ब्लॉक में पानी की टंकियां जो निर्माण कराई गई थी उसके पेमेंट के लिए बिल लगाया गया था और उसके एवज में आरोपी अधिकारी के द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी|

सिंगरौली में पैसा लेकर नौकरी लगवाना बना नया धंधा अब तक 33 लोगों से हुई 52 लाख की ठगी|

भुगतान करने के लिये मांगी रिश्वत  

गौरतलब है कि शिकायतकर्ता जो  सिविल इंजीनियर हैं और ठेकेदार भी हैं उनका  एक फर्म संचालित होता है उन्होंने ₹80,00,000 का काम करवाया था काम छह माह देरी से हुआ था इसके लिए ₹10,00,000 का भुगतान रोक दिया गया था इसे देने के एवज में सहायक यंत्री अधीक्षण यंत्री के नाम पर रिश्वत की मांग कर रही थी लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक के द्वारा यह बताया गया कि अक्षय पाटीदार निवासी छीरसागर जो की पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और पाटीदार मानसश्री के नाम से एक फर्म संचालित करते हैं इसी फर्म को भुगतान करने के एवज में रिश्वत की मांग की जा रही थी|

10000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं फ़्लैगशिप स्मार्टफोन 108 mp कैमरा 6000 mah बैटरी से लैस 

 अधीक्षण यंत्री पर भी की जाएगी कार्रवाई

डीएसपी राजेश पाठक के द्वारा क्या बताया गया है कि रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार महिला अधिकारी के द्वारा अधीक्षण यंत्री के नाम पर रुपए मांगने की बात सामने आई है हालांकि अधीक्षण यंत्री पर जांच की बात कार्रवाई होगी प्राथमिक तौर पर महिला सहायक यंत्री पर कार्रवाई की जा रही है |

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index