---Advertisement---

Latest breaking news in singrauli-सिंगरौली में पैसा लेकर नौकरी लगवाना बना नया धंधा अब तक 33 लोगों से हुई 52 लाख की ठगी|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

latest breaking news in singrauli
---Advertisement---

सिंगरौली-मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले में पैसा लेकर नौकरी लगवाना एक फलता-फूलता व्यवसाय बन गया है यहाँ पर तमाम नेता बेरोज़गारों की नौकरी लगवाने के नाम पर अपनी नेतागिरी तो चमकाते ही हैं उनसे मोटा पैसा वसूल करते हैं इस तरह के कई मामले सामने आ चूके हैं और अभी एक नया मामला सामने आया है नवानगर थाना क्षेत्र में जहाँ पर पीड़ित के द्वारा नवानगर थाना क्षेत्र में शिकायत दर्ज कर आरोपी के कार्यवाही की मांग की गई है आइए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है|

10000 से कम कीमत में उपलब्ध हैं फ़्लैगशिप स्मार्टफोन 108 mp कैमरा 6000 mah बैटरी से लैस 

32 लोगों से 52,00,000 की खली

पीड़ित के द्वारा किए गए शिकायत के अनुसार आरोपी के द्वारा उनके साथ-साथ कुल 33 लोगों से ob  कंपनी में तथा कंडोई कंपनी में नौकरी दिलवाने के नाम पर ₹52,00,000 की ठगी अब तक की जा चुकी है गौरतलब है कि भरुहाँ  निवासी शिकायतकर्ता संदीप सिंह के द्वारा शिकायत की गई है जिसमें यह बताया गया है की नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर पैसों की ठगी करने वाला व्यक्ति और कोई नहीं बल्कि खड़िया परियोजना में पदस्थ कर्मी हैं|

60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट HD डिस्प्ले से लैस 22 इंच का hd  मॉनिटर  मात्र 2899 रुपये में 8599 रुपये है असली कीमत 

झांसा देकर हड़प लिया पैसा अब बना रहा है बहाना

शिकायतकर्ता के द्वारा यह बताया गया है कि कर्मी के द्वारा झांसा देकर पैसे ठग लिए गए और अब बहाने बनाए जा रहे हैं शिकायतकर्ता ने नामजद आरोपी के खिलाफ़ शिकायत की है और यह बताया है कि नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला उसका खास दोस्त भी है लेकिन उसने दोस्ती की आड़ में लाखों की चोरी को अंजाम दिया है किसी पीड़ित ने इस मामले की जांच करके दोषी के खिलाफ़ कार्रवाई करने की मांग की है|

कम कीमत में बेस्ट Ear Buds सुपर क्वालिटी के साथ सिंगल चार्ज में देते हैं 50 घंटे का पावर बैकअप 

खड़िया प्रोजेक्ट के एक अधिकारी का नाम भी हैं शामिल

इस ठगी कांड में नौकरी दिलाने के नाम पर खड़िया के एक अधिकारी का नाम लिया जाता है शिकायतकर्ता के द्वारा बताया गया कि बलिया में मुख्य प्रबंधक खनन के पद पर पदस्थ एक अधिकारी का नाम लेकर आरोपी के द्वारा यह कहा जा रहा था की ये साहब निगाही  में अपने कॉन्टैक्ट वाले अधिकारी से बात करके वो भी कंपनी में नौकरी दिलवा रहे हैं ऐसा कहकर शिकायतकर्ता ने उसके संपर्क के  33 लोगों से ₹52,00,000 ठग लिए जब नौकरी दिलाने की बारी आई तब वो आरोपी के द्वारा कभी के अधिकारी की पत्नी की तबियत खराब होने का बहाना तो कभी कई तरह के बहाने बताकर लापरवाही की जाने लगी और जिम्मेदारी से बचा जाने लगा अभी तक आरोपी के द्वारा नौकरी तो किसी को नहीं दिलाई गई लेकिन धमकी जरूर दी जा रही है|

नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा देने से बचे

सिंगरौली जिले में नौकरी लगवाने के नाम पर पैसा देने से बचें क्योंकि वर्तमान में ऐसे तमाम दलाल व तथाकथित नेता  सक्रिय हैं जो की अपनी बड़ी पहुँच होने का दवा करके बेरोजगार लोगों को फँसाते है पैसे लेकर भूमिगत हो जाते हैं पुलिस में इनकी शिकायत तो होती है लेकिन अब तक पुलिस के द्वारा की गई जो कार्यवाही है उसमें ऐसे बहुत कम मामले हैं जिनमें लोगों का पैसा वापस कराया गया हो ईसीलिये सावधानी ही सबसे बड़ी सुरक्षा है अन्यथा की स्थिति में आप बड़ी समस्या में फंस जाएंगे|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index