What is the full form of nasa-दुनिया के सबसे बड़ी अंतरिक्ष संस्थानों में नासा का नाम सबसे अग्रणी संस्थानों के रूप में लिया जाता है इसका फुल फॉर्म नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन(National Aeronautics and Space Administration)है यह अमेरिकी सरकार के अधिकार क्षेत्र में काम करता है जैसे भारत का अंतरिक्ष संस्थान इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन है वैसे ही अमेरिका का अंतरिक्ष संस्थान नासा है यह दुनिया भर के अंतरिक्ष संस्थानों से आगे निकल कर काम करता है और आज भी इसके पास कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो दुनिया के किसी भी अंतरिक्ष संस्थान के पास नहीं है|
जानिये क्या है PSLV का मतलब जिसे दुनिया में कहा जाता है भारत का गौरव
क्या काम करता है nasa
नासा अमेरिकी सरकार के अंतर्गत कार्यरत एक शाखा है और वहाँ पर यह सार्वजनिक अंतरिक्ष कार्यक्रम को व एरोनॉटिक्स व एयरोस्पेस अनुसंधान और ऑपरेशन के लिए काफी जिम्मेदार है फरवरी 2006 में नासा का लक्ष्य वाक्य भविष्य में अंतरिक्ष अन्वेषण वैज्ञानिक और आर्थिक संशोधन को बढ़ावा देना लॉन्च किया गया था|
कब हुई थी नासा की स्थापना
नासा की स्थापना महज एक संयोग ही नहीं बल्कि एक सुनियोजित रणनीति थी नासा का गठन नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस अधिनियम(National Aeronautics and Space Act) के अंतर्गत 19 जुलाई 1958 को हुआ था इससे पहले जो संस्थान काम करता था उसका नाम नेशनल एडवाइजरी कमिटी फॉर एरोनॉटिक्स(National Advisory Committee for Aeronautics) था इसी के स्थान पर नासा की स्थापना की गई और इस संस्था ने 1 अक्टूबर 1958 से अपना कार्य करना शुरू कर दिया जो की आज तक अनवरत जारी है नशा के द्वारा कई ऑपरेशन संचालित किए गए हैं जिनमे अपोलो चन्द्रमा अभियान स्कायलैब अंतरिक्ष स्टेशन और बाद में अंतरिक्ष शटल शामिल हैं ये ऐसे अंतरिक्ष ऑपरेशन्स है जो कि नासा के द्वारा किए गए|
acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें
स्पेस स्टेशन स्थापित करने पर जोर
Nasa के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन की स्थापना पर जोर दिया जा रहा है जिससे की मानव को काफी बड़ी संख्या में अनुसंधान के लिए अंतरिक्ष में भेजा जा सके नासा के द्वारा यहाँ पर वैज्ञानिकों को आज भी भेजा जाता है और आगे भी भेजा जाएगा और यह दुनिया के तथा ब्रह्मांड के उन रहस्यों को सुलझाने का काम करते हैं और आगे भी करेंगे जो कि अभी अनसुलझे हैं नासा के वैज्ञानिकों के द्वारा अब तक अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं|
Acer का 4k एंड्रॉयड स्मार्ट tv सुपर फीचर्स के साँथ 1,212 रुपये में उपलब्ध पुरानी tv को बदलें
नासा के द्वारा भेजे गए अंतरिक्ष यात्री
आप भले ही विज्ञान के छात्र न हों लेकिन आपने नील ए.आर्मस्ट्रांग का नाम तो सुना ही होगा यह एक पहले व्यक्ति थे जो कि चंद्रमा पर चहल कदमी करने के लिए पहुंचे थे यानी की चंद्रमा पर कदम रखने वाले नील ए आर्मस्ट्रांग पहले ही वैज्ञानिकों थे इन्हें नासा के द्वारा ही भेजा गया था और यह नासा के ही वैज्ञानिक थे तब से लेकर आज तक नासा के द्वारा तमाम एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में भेजा जा चुका है|