---Advertisement---

हज यात्रियों पर गर्मी का कहर अब तक 900 यात्रियों की हुई मौत जिसमें से 90 भारतीय

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

latest breaking news in singrauli
---Advertisement---

Heat wreaks havoc on Hajj pilgrims, 900 pilgrims dead so far-सऊदी अरब में भीषण गर्मी का कहर जारी है और इसी दौरान पवित्र स्थान मक्का मदीना में पहुँच रहे  हज यात्रियों की मौत की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है एएफडी की एक रिपोर्ट के मुताबिक लू और हिट स्ट्रोक के वजह से मरने वालों की संख्या अब 900 पार कर गई है जिसमें से 90 भारतीय हैं वहीं 1400 हज यात्री लापता भी हैं सऊदी अरब के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लू से मरने वालों में केले मिस्रवासी हैं जबकि 68 भारतीय यात्रियों की मौत हुई है वहीं विशेष सूत्रों का यह भी कहना है कि 90 भारतीय यात्रियों की मौत हो चुकी है|

redmi 13 c 5g को महज 509 रुपये की emi में खरीदने का मौका जानिये डिटेल

भीषणगर्मी में हज यात्रा

सऊदी अरब में भीषण गर्मी के बीच हज यात्री मक्का मदीना में  हज करने के लिए पहुंचे हैं सूत्रों के मुताबिक इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में अब तक यात्रा करने वाले लोगों की संख्या 1.8 मिलियन से अधिक हो चुकी है यहाँ पर गर्मी का कहर इस कदर जारी है कि सोमवार को यहाँ का तापमान 51.8 डिग्री सेल्सियस पहुँच चुका था बुधवार को एएफबी के द्वारा एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि भीषण गर्मी और लू के कहर के चलते मरने वालों की संख्या लगभग1000 के करीब पहुँच चुकी है|

Acer का 4k एंड्रॉयड स्मार्ट tv सुपर फीचर्स के साँथ 1,212 रुपये में उपलब्ध पुरानी tv को बदलें 

टूट गए तापमान के सारे रिकॉर्ड

ध्यातव्य है कि हज यात्रा इस्लाम के पांच स्तंभों में से एक है और प्रत्येक वर्ष दुनिया भर से बड़े पैमाने पर सऊदी अरब में दुनियाभर के मुसलमान भाई मक्का मदीना पहुंचते हैं इस वर्ष भी हज यात्रा में भीषण गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका हैऔर अब तक हजारों तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गंवा दी है और कुछ को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index