---Advertisement---

4k smart tv under 25000-Acer का 4k एंड्रॉयड स्मार्ट tv सुपर फीचर्स के साँथ 1,212 रुपये में उपलब्ध पुरानी tv को बदलें 

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

4k smart tv under 25000 in india
---Advertisement---

4k smart tv under 25000-कम कीमत में अगर आप 4 K एंड्रॉयड स्मार्ट टीवी खरीदने की तलाश में हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आए हैं हम आपके लिए लेकर आए हैं acer  का एक 4 K स्मार्ट टीवी जिसकी कीमत काफी कम है और इसके स्पेसिफिकेशन भी काफी सुपर क्वालिटी की हैं खास तौर पर आपको इसमें  ₹1212 महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई के साथ खरीदने का मौका मिलता है जो कि अगर आपका बजट अभी नहीं है तो भी या आपके लिए सहूलियत देगा आइए इसके खासियत के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं|

acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें

डिस्प्ले की क्वालिटी

acer के इस स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले साइज 43 इंच है और इसमें भी ए प्लस पैनल इस्तेमाल किया गया है इसकी डिस्प्ले की तकनीक led है और इसका रिज़ॉल्यूशन 3840 x 2160 पिक्सल से है इसका रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज है और इसका व्यू एंगल  178 डिग्री है इसमें ग्लॉसी स्किन टाइप का इस्तेमाल किया गया है इसका ऐस्पेक्ट रेशीयो  16.9 है और इसका ब्राइटनेस सुपर ब्राइटनेस लेवल का है|

acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें

स्मार्ट टीवी के फीचर्स क्या हैं 

यह स्मार्ट टीवी वन सीरीज का वेरिएंट है और इसका ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल है यह नेटफ्लिक्स, यूट्यूब ,प्राइम वीडियो, डिज़्नी प्लस हॉट स्टार ,सोनी लाइव, हंगामा ,जियो सिनेमा जैसे ऐप्लिकेशन को इनबिल्ड सपोर्ट करता है इसमें 64 bit quad core processor का इस्तेमाल किया गया है जो कि इसे  हाइ स्पीड देता है Mali G31 MP2 processor का इस्तेमाल किया गया है जो की ग्राफिक प्रोसेसर के रूप में काम करता है|

remote system
acer smart tv remote systems

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

acer के इस 43 इंच स्मार्ट टीवी में 3 जीबी का रैम उपलब्ध है और इसमें इंटर्नल मेमोरी 16 जीबी का है आप इसमें  बहुत सारे डेटा को डाउनलोड करके नहीं रख सकते हाँ जितनी जरूरत है उतना रख सकते हैं या JPEG and PNG इमेज क्वालिटी को सपोर्ट करता है इसमें दो स्पीकर्स दिए गए बिल्ट इन हाइ फर्टिलिटी स्पीकर्स की क्वालिटी इसमें लैस की गई है इसके स्पीकर की जो बनावट है वो डॉल्बी एटम्स है और सराउंड क्वालिटी में यह काम करता है इसमें 30 वॉट का साउंड आउटपुट मिलता है|

50mp कैमरा 5000 mah बैटरी से लैस oppo के स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट शानदार लुक के साँथ ये कीमत 

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस स्मार्ट टीवी में तीन एचडीएमआई पोर्ट्स, दो यूएसबी पोर्ट शामिल हैं  तथा एक ब्लूटूथ सिस्टम भी मिलता है इसमें कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी, वाईफाई, एचडीएमआई ब्लूटूथ ,यूएसबी भी मिलता है रिमोट सिस्टम इन्क्लूडेड है जो कि ir  टेक्नोलॉजी पर काम करता है|

4kक्वालिटी में बेहद शानदार

 यह  स्मार्ट टीवी 4 K क्वालिटी का है और यह इनडोर के लिए खास तौर से बनाया गया है आउटडोर क्वालिटी में आप इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं  यह वॉल माउंट टेबल माउंट क्वालिटी का है इसे 2023 में acer के द्वारा लॉन्च किया गया था या 100 वाट के पावर का यूज़ करके ऑपरेट होता है यह वाटर रेजिस्टेंट नहीं है इसलिए सावधानी से इसका उपयोग करें यह एंड्रॉयड आईफोन और लैपटॉप में कनेक्ट हो सकता है|

कितनी है कीमत

acer के इस स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत ₹39,999 है लेकिन 38% का डिस्काउंट के बाद आप इसे ₹24,999 में खरीद सकते हैं लेकिन रुकिये  अगर आप इसे पूरा पैसा देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो ₹1212 प्रति महीने की बिना ब्याज वाली ईएमआई देकर भी आप इसे अपना बना सकते हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index