---Advertisement---

Oneplus 65 inch tv review-oneplus के 65 inch 4k स्मार्ट tv की कीमत हुई आधी अब तक सबसे बेहतरीन वैरिएन्ट जल्दी खरीदें  

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Oneplus 65 inch tv price
---Advertisement---

Oneplus 65 inch tv review-आज के दौर में मार्केट में तमाम स्मार्ट की तो मौजूद हैं लेकिन उनमें से अगर क्वालिटी वाले स्मार्ट टीवी की बात की जाए तो अभी भी ऐसे स्मार्ट टीवी की काफी कमी है लेकिन ऐसे मौकों पर वनप्लस और तमाम कंपनियां बेहतरीन स्मार्ट टीवी लॉन्च करें रही हैं जिनमें से oneplus का 65 इंच वाला स्मार्ट टीवी काफी बेहतरीन साबित हो रहा है यह एक 4 k स्मार्टटीवी है और इसमें कई तरह के हाइटेक स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं अभी इसकी कीमत आधी हो गई है आइए इसके इस फीचर्स के बारे में आपको डिटेल से बताते हैं|

डिस्प्ले की खासियत क्या है

Oneplus के इस 65 इंच स्मार्ट टीवी का डिस्प्ले पैनल एचडीआर 10 प्लस है इसमें qled डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 3840×2360 पिक्सल्स है और यह 4 k अल्ट्रा एचडी फॉर्मेट को सपोर्ट करता है इसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज और इसका व्यू एंगल 178 डिग्री है फ्लैट स्क्रीन टाइप के साथ इसका ऐस्पेक्ट रेशियो 16:09 है और इसका  ब्राइटनेस  सुपर शार्प लेवल का है|

सैमसंग के 43 inch 4k स्मार्टटीवी पर 47% का शानदार डिस्काउंट आज ही खरीदकर उठायें लाभ

स्मार्ट टीवी के स्पेशल फीचर्स

यह एक स्मार्ट टीवी है जिसका ऑपरेटिंग सिस्टम गूगल टीवी है यहा नेटफ्लिक्स, यूट्यूब ,प्राइम वीडियो, हॉटस्टार ,सोनी लाइव, हंगामा जियो सिनेमा जैसे तमाम एप्लीकेशन्स को सपोर्ट करता है यहा 8  मिली सेकेंड में किसी भी कमांड को रिस्पॉन्स करता है इसका processor mt9617 है इसमें G5 to MC1 graphics processor का इस्तेमाल किया गया हैइसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल मेमोरी स्टोरेज मिलता है|

सैमसंग के 43 inch 4k स्मार्टटीवी पर 47% का शानदार डिस्काउंट आज ही खरीदकर उठायें लाभ

ऑडियो क्वालिटी

 वनप्लस के 65 इंच 4k स्मार्ट टीवी में 7 स्पीकर्स लगे हुए हैं जिसमें 2.1 सीएस साउंड सिस्टम डिजाइन किया गया है जो की पावरफुल ऑडियो सिस्टम को डिलिवर करता है इसमें dollby atoms एक्सपिरियंस भी मिलता है इसमें स्टेरीयो सराउंड ऑपरेटिंग सिस्टम मिलता है इसके साउंड का  आउटपुट 70 वाट का  है यहा mp # ऑडियो फॉर्मेट को सपोर्ट करता है|

12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग 

कनेक्टिविटी फीचर्स क्या है 

वनप्लस के 65 इंच 4 k स्मार्ट टी वी में एचडीएमआई पोर्ट्स की संख्या 3 है वहीं दो यूएसबी पोर्ट है इसमें ब्लूटूथ की क्वालिटी भी मिली है इसमें wifi ,जैसी खूबियाँ भी मिलती है

रिमोट की विशेषता

इसमें एक इंटरनेट एक्सेस वाला हाई टेक रिमोट इन्क्लूडेड हैइसमें वन क्लिक से नेटफ्लिक्स और एमेजॉन प्राइम वीडियो के बटन्स भी रिमोट  में दिए गए हैं  गूगल असिस्टेंट विथ वॉइस असिस्टेंट टीएफसी भी एक क्लिक पर आपको मिल जाएंगे इसका जो रिमोट के टेक्नोलॉजी है वो IR ब्लास्टर है|

एडिशनल स्पेसिफिकेशन जो आपको जानना चाहिए 

oneplus  के 65 इंच के इस स्मार्ट टीवी का जो पावर कंजप्शन है वह 150 वाट है या अल्टरनेटिव करंट के पावर सोर्स से ऑपरेट होता है इसका देखने की जो उचित दूरी होती है वह 9 फिट की है इसी दूरी पर बैठकर आप इसे देख सकते हैं इसमें किसी भी तरह के असेंबल की आवश्यकता नहीं है|

 वॉटरप्रूफ नहीं है यह स्मार्ट टीवी

यह  स्मार्ट टीवी वॉटरप्रूफ नहीं है इसलिए इसे पानी से सुरक्षित रखेगा इसका प्रैक्टिस फाइन्ड 100 कंडेला है और यह एक इनडोर स्मार्ट टीवी है इसका आउटडोर में उपयोग नहीं हो सकता यहा 240 वाट के पावर को लेकर ऑपरेट होती है यह वॉल माउंट और टेबल माउंटेन स्मार्ट टीवी है|

कितनी है कीमत

इस स्मार्ट टीवी की भारत में कीमत ₹1,59,999 है लेकिन 56% के डिस्काउंट के बाद ऐमजॉन पर यह  स्मार्ट टीवी आपको ₹69,999 में मिल जाएगी इससे ₹3394 महीने  की नो कॉस्ट ईएमआई से भी आप खरीद सकते हैं|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index