---Advertisement---

32 inch smart tv lowest price-acer का 32 inch स्मार्ट टीवी कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स जल्दी खरीदें

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

32 inch smart tv lowest price in india
---Advertisement---

32 inch smart tv lowest price-Acer एक बेहतरीन ब्रांड है यह कंप्युटर ,लैपटॉप तो बनाता ही है यह शानदार क्वालिटी की स्मार्ट टीवी भी बनाता है इसकी सबसे खास बात ये है कि यह सस्ते दाम में प्रीमियम क्वालिटी के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स देता है आप जहाँ भी देखेंगे acer के प्रोडक्ट्स भारी मात्रा में यूज़ किए जाते हैं ऐसा ही एक इसका स्मार्ट टीवी है जिसका नाम है ये acer V series 32 इंच का स्मार्ट टीवी है और एचडी क्वालिटी को सपोर्ट करता है आइये आपको इसकी खासियत के बारे में बताते हैं और इसकी कीमत के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देते हैं|

माइक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर मेरी एनवीडिया  बनी दुनिया की सबसे अमीर कंपनी

डिस्प्ले की क्षमता क्या है

acer के इस स्मार्ट टीवी का जो डिस्प्ले है वह 32 इंच का है यह एक qled स्क्रीन है इसका स्क्रीन रिज़ॉल्यूशन 766×768 पिक्सल्स का है और 60 हर्ट्ज का इसका रिफ्रेश रेट है 178 डिग्री इसका व्यू एंगल है|

ऑडियो क्वालिटी

acer के 32 इंच के स्मार्ट टी वी में दो स्पीकर्स लगे हुए हैं जिनमें 30 वाट का आउटपुट सिस्टम है स्पीकर क्वालिटी इसकी काफी बेहतरीन है अगर आप एक्स्टर्नल स्पीकर नहीं भी लगाएंगे तो भी आपको बेहतरीन साउंड क्वालिटी इसमें देखने को मिलेगी|

asus का क्वाड कोर PC 8 gb रैम से लैस 30% हुआ सस्ता महज 29,990 रुपये में खरीदें ये गेमिंग PC

कनेक्टिविटी फीचर्स

इस स्मार्ट टीवी में कई सारे कनेक्टिविटी फीचर्स भी मौजूद हैं जिसमें दो एचडीएमआइ पोर्ट्स दो यूएसबी पोर्ट और एक एथरनेट शामिल हैं आप इसमें दूसरे डिवाइस को भी इंटरनेट के द्वारा कनेक्ट कर सकते हैं इसमें रिमोट से इंटरनेट ऐक्सेस मिलता है|

सैमसंग के 43 inch 4k स्मार्टटीवी पर 47% का शानदार डिस्काउंट आज ही खरीदकर उठायें लाभ

प्रोसेसर की क्षमता

acer के इस स्मार्ट टीवी में क्वाड कोर प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है और इसके लिए मिररिंग क्वालिटी के साथ वाइ फाइ ,ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी दिए गए 1.5 जीबी रैम और 16 जीबी स्टोरेज है आपस में तमाम वीडियोज़ को डाउनलोड करके भी रख सकते हैं|

मनोरंजन का दमदार धमाका

यह स्मार्ट टीवी मनोरंजन का दमदार धमाका प्रस्तुत करती है इसमें विज़ुअल काफी क्लियर दिखते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस में फ्रेम लेंस डिजाइन भी मौजूद है या V सीरीज का स्मार्ट टीवी है और इसमें एथनिक एक्सीलेंस के साथ मैं डीटेल्स फोटोज और विडियोज डिलीवर किए जाते हैं|

कीमत कितनी है

acer के V सीरीज के इस 32 इंच की स्मार्ट टीवी की कीमत भारत में ₹30,999 है लेकिन आपके लिए खुशखबरी ये है की 37% का डिस्काउंट के बाद इससे आप ₹14,999 में फ्लिपकार्ट पर खरीद सकते हैं रिटेल शॉप पर आपको यह स्मार्ट टीवी महंगी मिलेगी इसलिए आप इसे ऑनलाइन ही खरीदें तो बेहतर होगा|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index