---Advertisement---

Motorola edge 40 neo review-Moto का असली वाला वाटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता अब केवल 17999 रुपये है कीमत जल्दी खरीदें 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Motorola edge 40 neo
---Advertisement---

Motorola edge 40 neo review-moto का असली वाला वॉटर्प्रूफ फ़ोन अब सस्ता हो गया है क्योंकि फ्लिपकार्ट पर मेगा सेल चल रही है इसमें स्मार्टफोन को बंपर डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है ऐसे में मोटोरोला का हल्का और वॉटरप्रूफ 5 जी स्मार्ट फ़ोन बेहतरीन डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है इसका नाम है motrola edge 40 neo हैं  कंपनि यह  दावा करती है कि इस स्मार्टफोन में IP 68 वाटर प्रूफ रेटिंग मौजूद हैं जिससे कि यह वॉटरप्रूफ है और इस पर पानी का कोई असर नहीं होता जिसमें  डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर भी लैस है जिससे की हाई स्पीड से भी ऑपरेट होता है आइए आपको विस्तार से बताते हैं कि इसके स्पेसिफिकेशन क्या है और कितना सस्ता हुआ है|

Motorola edge 40 neo specification
Motorola edge 40 neo chipset

वॉटरप्रूफ और बेहद लाइट वेट है या 5जी स्मार्टफोन

मोटोरोला कंपनी के द्वारा इस फ़ोन के विषय में यहदावे के साथ कहा गया है कि यह फ़ोन डस्ट  और वाटर रेजिस्टेंट है इसमें आईपी 68सर्टिफिकेट रेटिंग के साथ आने वाला पहले 5जी फ़ोन की खासियत मौजूद है यह  पानी में 30 मिनट तक डूबे रहने के बावजूद भी बेहतरीन तरीके से काम करता है अब बारिश में भी इसे अच्छे तरीके से उपयोग में ला सकते है दमदार साउंड क्वालिटी इसमें मौजूद हैं क्योंकि दो स्पीकर्स भी इसमें लैस है फ़ोन में यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट है लेकिन 68 वाट  फास्ट चार्जिंग के साथ 5000 mah बैटरी भी से मौजूद है जो कि फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है कंपनि यह दावा करती है कि 15 मिनट की चार्जिंग में फ़ोन 50 फीसदी तक चार्ज हो जाता है|

बेहद सस्ता हुआ pixle 8 128 gb वेरिएंट पर मिल रहा है ₹23,000 का डिस्काउंट फीचर्स शानदार|

Motorola edge 40 neo में फीचर्स 

Motorola edge 40 neo में 6.55 इंच का एक POLED डिस्प्ले मौजूद है जो कि फुल एचडी प्लस रिज़ॉल्यूशन को बेहतरीन तरीके से सपोर्ट करता है कंपनि यह दावा करती है की यह इस सेगमेंट का पहला स्मार्टफोन है जिसमें 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले  जिसके लिए मौजूद हैं कंपनी ने यह भी दावा किया है कि फ़ोन में MediaTek Dimensity 7030 processor के साथ यह पहला स्मार्टफोन है इसके अतिरिक्त डिस्प्ले में 1300 निट्स तक पीक ब्राइट्नेस  के साथ एचडीआर 10 प्लस का सपोर्ट भी मौजूद है|

बेहद सस्ता हुआ pixle 8 128 gb वेरिएंट पर मिल रहा है ₹23,000 का डिस्काउंट फीचर्स शानदार|

दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है यह स्मार्टफोन

यह स्मार्टफोन दो स्टोरेज वेरियंट में आता है इसका पहला  वेरिएंट 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज का है जबकि दूसरे टॉप वेरिएंट में 12 जीबी रैम 256 जीबी स्टोरेज से लैस है लॉन्च के बाद कंपनी के द्वारा यह कहा गया था कि इस फ़ोन के दो ऑपरेटिंग सिस्टम अपग्रेड और 3 साल के सिक्योरिटी अपडेट दिए जाएंगे यानी एंड्रॉयड 14 और एंड्रॉयड 15 के लिए काम कर सकता है फोटोग्राफी के लिए फ़ोन  रियर में दो  कैमरा सेटअप है जिसमें के 50 मेगा पिक्सल में लेंस  और ऑटो फोकस के साथ मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस है सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा लैस किया गया है|

सैमसंग लेकर आया मिजाज  खुश कर देने वाला स्मार्टफोन 12gb  रैम के साथ मिलता है हाइटेक प्रोसेसर50 mp का कैमरा

फ्लिपकार्ट की सेल में सस्ता हुआ यह स्मार्टफोन

फ्लिपकार्ट पर जो सेल चल रही है उसमें 8 जीबी रैम और128 जीबी वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की कीमत ₹22,999 है बैंक ऑफर का लाभ उठा करके आप इसकी कीमत को और भी कम कर सकते हैं चुनिंदा बैंक के  क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर आपको ₹2000 का डिस्काउंट मिलता है ₹3000 का एक्स्ट्रा डिस्काउंट एक्सचेंज बोनस पर भी मिलता है दोनों ऑफर के बाद यह फ़ोन 8 जीबी रैम वेरिएंट की वास्तविक कीमत है वह ₹17,999 रह जाती है लॉन्च प्राइस से पूरे ₹6000 कम कीमत में आप इस स्मार्टफोन को खरीद सकते हैं अगर आप इसे जल्दी खरीदते हैं तभी आपको इसका फायदा मिलेगा क्योंकि यह डील सीमित समय के लिए है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index