One plus nord ce 3 5g review-स्मार्टफोन इंडस्ट्री में oneplus का नाम काफी ऊंचा है और इसके स्मार्ट फ़ोन काफी बेहतरीन क्वॉलिटी के होते हैं और अफोर्डेबल प्राइस में भी वनप्लस के द्वारा अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है उनमें से एक है One plus nord ce 3 5g जिसमे की लेटेस्ट अपडेट oxygen 14.0.520 इन्स्टॉल किया गया है जिसने ना सिर्फ मौजूदा तौर पर कई सारी कमियों को दूर किया है बल्कि इसके साथ लेटेस्ट एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच को भी फ़ोन में बैलेंस करवा दिया है इसलिए अभी खरीदने के लिए आपको बेहतरीन स्मार्टफोन के रूप में अब उपलब्ध है|
Moto का असली वाला वाटरप्रूफ फोन हुआ सस्ता अब केवल 17999 रुपये है कीमत जल्दी खरीदें
नए अपडेट में क्या क्या हुए हैं बदलाव
One plus nord ce 3 5g में जो नया अपडेट इंस्टॉल किया गया है उसके बदलावों के विषय में आपको बता दें तो यूजर्स के द्वारा इसमें यह तय किया जा सकता है कि लॉक स्क्रीन पैटर्न का ट्रैक फ़ोन अनलॉक करते वक्त अन्य लोगों को दिखाई देगा या नहीं देगा इसके अतिरिक्त क्विक सेटिंग्स में वॉल्यूम अड्जस्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है इसके अतिरिक्त यूजर्स की जब इच्छा होगी तब फ्लोटिंग विंडो के साइड में बदलाव कर से होम स्क्रीन vijuals आप बेहतर देखेंगे और सिस्टम डेटा स्टोरेज स्पेस भी नहीं लेगा इससे आपका फ़ोन लंबे समय तकसुरक्षित रहेगा|
6000 mah बैटरी से लैस oneplus का यह स्मार्टफोन iphone 16 की उड़ा देगा नींद ये होगी खासियत और कीमत
लेटेस्ट सिक्योरिटी का क्या है फायदा
One plus nord ce 3 5g के लेटेस्ट अपडेट का फायदा यूजर्स को कई तरह से मिलता है जून 2024 का ये लेटेस्ट चैट सिक्योरिटी पैच को लेकर उपलब्ध हुआ है इसके अतिरिक्त बीच में यूजर्स को NFC आधारित पेमेंट्स करने में काफी समस्याएं आ रही थी जिसका कमी को अब कंपनी के द्वारा फिक्स किया गया है इसके अतिरिक्त डिवाइस के वाइब्रेशन से जुड़ी जो समस्याएं थीं उनको को भी अब दूर कर दिया गया है यूजर्स को से बेहतरीन गेमिंग स्टेबलिटी भी मिलेगी|
स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस क्या है
One plus nord ce 3 5g में 6.74 इंच का सुपर फुल एचडी प्लस AMOLED Display 120 हर्ट्ज रिफ्रेश के डिस्प्ले लैस किया गया है इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 9000 प्रोसेसर को भी इस लैस किया गया है इसमें 16 जीबी तक का रैम मिलता है बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल का मेन सेंसर कैमरा 8 मेगापिक्सल का वाइड अल्ट्रा वाइड कैमरा और दो मेगापिक्सल का मैक्रो सेन्सर कैमरा भी मिलता है सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है फ़ोन की बैटरी 5000 mah की है जो की 80 वाट के चार्जिंग को सपोर्ट करती है|
डिस्काउंट के बाद बेहद कम हो गई है कीवर्ड
One plus nord ce 3 5g की भारतीय बाजार में कीमत ₹25,000 के करीब है लॉन्च होने के समय भी One plus nord ce 3 5g की इतनी ही कीमत थी कंपनी की वेबसाइट और ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म पर या स्मार्ट फ़ोन अब मात्र ₹19,999 में मिल रहा है एक्सचेंज ऑफर तथा दूसरे ऑफर्स का इस्तेमाल करते हुए आपको कुछ रुपये की छूट और मिल जाएगी यहाँ आप के लिए एक अच्छी डील भी साबित हो सकती है|