---Advertisement---

गाजियाबाद के बिल्डिंग में लगी भीषण आग दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

latest breaking news in singrauli
---Advertisement---

गाजीयाबाद-उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक तीन मंजिला इमारत में भयंकर आग लग गई है जिसके कारण पांच लोग मौत के मुँह में समा गए हैं गौरतलब है कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल है यह घटना लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के बेहटा हाजीपुर गांव में बुधवार रात तकरीबन 8:00 बजे के करीब हुई थी आग तेजी से फैली  जिससे लोगों को बचने और खुद को संभालने का किसी भी तरह से कोई मौका नहीं मिला आग लगने के उपरांत तीन बच्चे दो महिलाएं और एक युवती फंस गई फायर ब्रिगेड के द्वारा कमियों ने पांच लाशें बरामद कर ली हैं सूत्र ये बता रहे हैं की फ़ोम  का कारोबार चल रहा था दुकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई बताये अभी जा रहा है कि दमकल विभाग की टीम देर रात तक राहत और बचाव कार्य में जुटी रहीं हैं|

12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग 

पूरी बिल्डिंग में भरी हुई थी फ़ोम 

विशेष सूत्रों के मुताबिक प्राप्त जानकारी के अनुसार लोनी बॉर्डर थाने के बेहटा हाजीपुर गांव में इस्तियाक अली का तीन मंजिला मकान है स्थित है और इसी मकान में वह उनका बेटा बहु सारीक परिवार के साथ में रहते हैं सारे के परिवार में पत्नी सात माह का बच्चा और बहन भी है सारिका  दूसरी बहन अपने तीन बच्चों के साथ मायके आई थी सारे कान में फ़ोम आदि का काम करता है सूत्र यह भी बता रहे हैं कि बुधवार रात तकरीबन 8:15 बजे बिजली की शॉर्ट के कारण मकान में आग लग गई मकान में फ़ोम भरी होने के कारण कुछ ही देर में आग की तीनों  मंज़िलों में फैल गई और देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी चपेट में ले लिया और परिवार के लोग अंदर फंस गए|

512 gb स्टोरेज 6k mah बैटरी से 120watt चार्जिंग से लैस रियलमी का स्मार्टफोन हैरतअंगेज फीचर से होगा लैस|

फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचने में दिक्कत 

आग लगने के उपरांत आसपास के लोगों ने बाल्टियों में पानी डालकर आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और बढ़ गयी के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस को घटना की जानकारी देकर मदद की गुहार लगाएगी सिटी से फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां कुछ ही देर पर पहुंची और दो मंजिल की आग को बुझा दिया लेकिन एक मंजिल पर आग को अभी भी नहीं बुझाया  जा सका  है बताया जा रहा है की जीस गली में मकान है वह काफी सकरा है जहाँ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी नहीं पहुँच सकी है दमकल विभाग के कर्मचारियों ने यह भी कहा कि इस वजह से आग पर पूरी तरह से पारूप काबू पाना काफी कठिन है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index