---Advertisement---

Xiaomi civi 14 review-12gb रैम 512 gb स्टोरेज से AI कैमरा से लैस xiaomi 14 civi जानिये xiaomi 14 से कैसे है अलग 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

Xiaomi civi 14
---Advertisement---

Xiaomi civi 14 review-दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियों में से एक शाओमी के द्वारा एक बेहद सस्ता और एडवांस स्मार्टफोन आज लॉन्च कर दिया गया है यह स्मार्टफोन इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें रिंग डिजाइन कैमरा मिलता है औरइसके मेगापिक्सल्स काफी हाइ हैं यूजर्स इसमें हाई क्वालिटी के इमेज क्लिक करनेका लुत्फ भी उठा सकते हैं इसमें सुपर फास्ट प्रोसेसर भी इस्तेमाल किया गया है इसका इस्तेमाल आप गेमिंग के लिए कर सकते हैं यूट्यूब, विडीयो,शॉट्स और एडिटिंग के लिए भी इसका उपयोग किया जा सकता है आइए डिटेल में जानते हैं कि इसकी खासियत क्या है?

Xiaomi civi 14
Xiaomi civi 14 12/512 gb price in india

कैमरा कितना एडवांस

xiaomi  के द्वारा लॉन्च किया गया यहाँ xiaomi  14 civi सीरीज का स्मार्टफोन है इसमें ट्रिपल रियर कैमरा विथ Voice Support का इस्तेमाल किया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा 50 मेगा पिक्सल और इसका तीसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का है 4 k क्वालिटी की 24 fps  पर अल्ट्रा hd की  रिकॉर्डिंग भी की जा सकती है एचडी क्वालिटी में 32 मेगापिक्सल +32 मेगापिक्सल का ड्यूल फ्रंट कैमरा मिलता है जो की काफी हाइटेक है अब तक ऐसे बहुत कम ही  स्मार्टफोन देखे गए हैं वो भी इस रेंज में जिनमें ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया गया हो|

Xiaomi civi 14
Xiaomi civi 14 8 256gb price in india
Feature Details Rating
Rear Camera 50 MP + 50 MP + 12 MP Triple Rear Camera with OIS Average
Video Recording 4K @ 60 fps UHD Video Recording Average
Front Camera 32 MP + 32 MP Dual Front Camera Average
Lens LEICA VARIO-SUMMILUX 1:1.63/15-50 ASPH

डिस्प्ले की क्वालिटी

Xiaomi civi 14 में 6.55 इंच का amoled स्क्रीन वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है इसका रिज़ॉल्यूशन 1236 x 2750 पिक्सल्स का है इसकी Screen Density 460 ppi  है इसमें डॉल्बी विजन एसडीआर 10+3000 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस का इस्तेमाल किया गया है|

Xiaomi civi 14
Xiaomi civi 14 spece
Feature Details Rating
Screen Size 6.55 inch, Floating Quad-Curve AMOLED Screen Small
Resolution 1236 x 2750 pixels Good
Pixel Density 446 ppi Good
Display Technology Dolby Vision, HDR10, HDR10+, 3000 nits Peak Brightness, Plays Dolby Vision Content, Cinematic Vision

बेहद मजबूत है डिस्प्ले

इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बेहद मजबूत है क्योंकि इसमें corning gorilla glass victus का इस्तेमाल किया गया है 120 hertz इसका रिफ्रेश रेट है 240 Hz Touch Sampling Rate है और पंच होल डिस्प्ले भी इसमें मौजूद हैं|

Xiaomi civi 14
Xiaomi civi 14 Proessor performance
Feature Details
Protection Corning Gorilla Glass Victus 2
Refresh Rate 120 Hz Refresh Rate
Touch Sampling Rate 240 Hz Touch Sampling Rate
Display Type Punch Hole Display

बेस्ट प्रोसेसर बनाता है सुपर फास्ट

Xiaomi civi 14  में Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 chipset का प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है जिसकी क्लॉक स्पीड 3 गीगाहर्ट्ज़ है इसमें 8 कोर शामिल है इसलिए यह ऑक्टाकोर प्रोसेसर है या आपके स्मार्टफोन को काफी ज्यादा पावर देता है औरयह तय करता है कि आपका स्मार्टफोन कम पावर में हाई क्वालिटी के परफॉर्मेंस को डिलिवर कर सके|

Feature Details Rating
Chipset Qualcomm Snapdragon 8s Gen3
Processor 3 GHz, Octa Core Processor Average

स्टोरेज कैपेसिटी कितनी है

Xiaomi civi 14 में 12 जीबी रैम और 256 जीबी की इनबिल्ट मेमोरी स्टोरेज मिलती है दूसरे सेगमेंट में 12 gb रैम 512 gb स्टोरेज मिलता ही यहा फिजिकल रैम है और इसमें वर्चुअल ram  नहीं मिलता है खासतौर से वर्चुअल रैंम  उतना काम का भी नहीं होता फिजिकल ram ही आपके काम आता है तो इसमें पर्याप्त रैम और पर्याप्त स्टोरेज मिलता हैआप इसमें ऑफिस का अपना बहुत सारा डेटा स्टोर करके रख सकते हैं|

Xiaomi civi 14
Xiaomi civi 14 display specifiction
Specification Variant 1 Variant 2
RAM 8 GB 12 GB
Rating Average Average
Inbuilt Memory 256 GB 512 GB
Rating Average Average
Memory Card Support Not Supported Not Supported

AI का किया गया है इस्तेमाल 

Xiaomi civi 14 में प्रीमियम मेटल फ्रेम(Premium Metal Frame)का इस्तेमाल किया गया है Floating card curved display मौजूद है इसके अतिरिक्त इसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) का भरपूर इस्तेमाल किया गया है जिससे की कैमरा से लेकर बाकी सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की झलक मिलती है|

Specification Details
Operating System Android v14
Rating Good
Thickness 7.45 mm
Description Slim
Weight 179.3 g
Description Light
Additional Features In Display Fingerprint Sensor

कनेक्टिविटी फीचर्स

 Xiaomi civi 14 एक 5जी स्मार्टफोन है लेकिन यह 4 g को भी सपोर्ट करता है वॉलेट vo का 5जी ब्लूटूथ भी 5.4 यू एसबीसी 2.0 ज़ीरो आइआर ब्लास्टर की टेक्नोलॉजी इसमें मौजूद है|

Specification Details
Connectivity 4G, 5G, VoLTE, Vo5G
Wireless Bluetooth v5.4, WiFi, NFC
USB USB-C v2.0
Additional Features IR Blaster

पावर बैकअप कैपेसिटी

 Xiaomi civi 14 में 4700 mah की बैटरी इन्स्टॉल की गई है जोकि 67 वाट के फास्ट चार्जिंग से चार्ज होती है इसमें रिवर्स चार्जिंग की क्वालिटी भी मिलती है अगर गेमिंग  के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो इसका पावर लंबे समय तक चलता है ट्रैवल के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि लंबे समय तक आपको चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि इसका प्रोसेसर काफी हाई क्वालिटी का है इसलिए कम पावर कंज्यूम में हाई परफॉर्मेंस देता है|

Specification Details
Battery Capacity 4700 mAh
Rating Average
Fast Charging 67W
Reverse Charging Yes

कीमत और उपलब्धता 

 Xiaomi civi 14 दो वेरिएंट में भारत में लॉन्च हुआ है जिसमें 8 जीबी रैम +256 जीबी की स्टोरेज मौजूद है इसकी कीमत ₹42,999 है वहीं icici बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर ₹3000 का एक्सचेंज बोनस भी मिलता है दूसरा वेरिएंट 12 gb रैम 512 gb स्टोरेज  है जीसकी कीमत ₹47,999 है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index