नई दिल्ली-हाल ही में संपन्न हुए ओडिशा के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को शानदार जीत मिली है अब चर्चा इस बात की और बढ़ रही है कि राज्य का अगला मुख्यमंत्री किसे बनाया जाएगा इसकी जानकारी शनिवार को औपचारिक तरीके से घोषणा करके दे दी जाएगी पर जिन लोगों की चर्चा मुख्यमंत्री पद के लिये की जा रही है उनमें भाजपा के एक वरीष्ठ आदिवासी विधायक भी शामिल हैं सूत्र ये बता रहे हैं कि 78 सदस्य विधायक दल शनिवार को बैठक कर नाम की घोषणा करेगा|
एयर पोर्ट पर नहीं थी कुलविंदर कौर की ड्यूटी कंगना को तमाचा मारने की बात अब मांग रही हैं माफी
ईन दिग्गजों के नाम पर हो रही है चर्चा
ओडिशा की नए मुख्यमंत्री का ताज किसके सिर पर सजेगा यह तो वक्त ही बताएगा लेकिन अभी तक जिन नामों पर चर्चा हो रही है उनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान,संबित पात्रा तथा दूसरे नाम हैं संबलपुर जिले के कुचिंडा से वरीष्ठ विधायक रविनारायण नाइक के द्वारा शुक्रवार को यह कहा गया कि राज्य विधायक दल भुवनेश्वर में बैठक करेगा और 10 जून को भाजपा सरकार के शपथ ग्रहण समारोह से पहले ही मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर दी जाएगी|
यूट्यूब ने रिमूव किया चाहत फतेह अली खान का बदो-बदि गाना 28 मिलियन व्यूज के बाद हुआ एक्शन
हजारों लोगों की उपस्थिति में होगा शपथ ग्रहण समारोह
ओडिशा के मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह हजारों लोगों की उपस्थिति भी होगा यह समारोह भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित किया जायेगा इसमें तकरीबन 30,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने की उम्मीद है राज्य सरकार के द्वारा नए मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह की निगरानी के लिए नौ आइएएस अधिकारी ,OPS और 40 अन्य OPS अधिकारियों सहित वरीष्ठ अधिकारियों को नियुक्त किया गया है|
ताकि किसी भी प्रकार की चूक सुरक्षा में ना होओडिशा में हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में बीजू जनता दल की करारी हार हुई है जिसके बाद नवीन पटनायक ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा भी दे दिया है और इस तरह से उनके 24 साल के शासन का अंत हो गया है भाजपा के द्वारा 147 सदस्यीय विधानसभा ने 78 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है जबकि बीजेपी को मात्र 51 और कांग्रेस को मात्र 14 सीटें मिली हैं इसके अतिरिक्त लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का सूपड़ा पूरी तरह से साफ हो गया है|