---Advertisement---

Monsoon update today live-बारिश को लेकर बड़ी खुशखबरी अगले 3 तीन दिनों में ईन राज्यों में जमकर बरसेगा मानसून 

Monsoon update today live 2024
---Advertisement---

नई दिल्ली-भारत के तमाम राज्यों में भीषण गर्मी से आमजन त्रस्त है बताते चलें  कि इसका सीधा असर आम लोगों के दिनचर्या में पड़ रहा है तमाम लोगों की मौत भी हो चुकी है वहीं राजस्थान के कुछ जिलों में तापमान 50 डिग्री को पार कर गया है जबकि दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर लोग त्राहिमाम कर रहे हैं लेकिन इस बीच एक खुशखबरी निकलकर सामने आई है कि अब कई राज्यों में मानसून दस्तक देने को तैयार है मौसम विभाग ने बताया की मानसून महाराष्ट्र पहुँच चुका है और कुछ दिनों में मुंबई  पहुँच जाएगा और मौसम विभाग के द्वारा यह स्पष्ट बताया गया है कि अगले तीन से चार दिनों में साउथ वेस्ट मानसून विभिन्न राज्य में पहुंचेगा|

NDA ने सौंपा राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पत्र 9 जून को PM मोदी ने लिया शपथ 

इन राज्यों में जमकर बरसेगा मानसून

मौसम विभाग के द्वारा शुक्रवार साउथ वेस्ट मॉनसून पर नया अपडेट देते हुए यह बताया गया है कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान मध्य अरब सागर के कुछ हिस्सों महाराष्ट्र ,मुंबई समेत कुछ भाग में तेलंगाना ,तटीय आंध्र प्रदेश के शेष हिस्सों दक्षिण छत्तीसगढ़ और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्से पश्चिम मध्य प्रदेश, उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी के कुछ हिस्सों में दक्षिण पश्चिम मानसून के जमकर भरोसा ने की संभावना व्यक्त की गई है|

एयर पोर्ट पर नहीं थी कुलविंदर कौर की ड्यूटी कंगना को तमाचा मारने की बात अब मांग रही हैं माफी

बाँकी  सभी राज्यों में इस तारीख तक पहुंचेगा मानसून

आने वाले दिनों में मानसून के उत्तर भारत के राज्यों समेत कई राज्यों में दस्तक देने वाला है मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक मानसून 20 और 25 जून को गुजरात 30 जून और 5 जुलाई को राजस्थान पहुंचेगा इसके अतिरिक्त 5 जून को मध्यप्रदेश और कुछ इलाकों में मॉनसून के पहुंचने की पूरी उम्मीद है 20 जून को बाकी इलाकों में भी मानसून पहुंचेगा उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहाँ हो सकता है इस बार 18 से 20 जून में इसके वाराणसी या फिर गोरखपुर के जरिए उत्तर प्रदेश में दस्तक देने की संभावना व्यक्त की गई है 27 जून तक मानसून दिल्ली पहुंचेगा जिसके बाद जमकर बरसेगा भी|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index