नई दिल्ली-लोकसभा चुनाव परिणाम और आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजों(Andhra Pradesh Assembly Election Results)का ऐलान होने के बाद तेलगू देशम पार्टी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और उनकी पत्नी नारा भुवनेश्वरी की किस्मत और कंपनी के शेयर्स दोनों चमक चूके हैं और उनकी संपत्ति रॉकेट की स्पीड से बढ़ रही है हालत यह है कि पांच दिनों के अंदर भुवनेश्वरी की संपत्ति में ₹579,00,00,000 का इजाफा हुआ है वहीं उनकी संपत्ति बढ़ने की मुख्य वजह उनकी कंपनी हेरिटेज फूड्स लिमिटेड (HERITAGE FOODS LTD)बताई जा रही है जिससे शेयर की कीमतों में चुनाव नतीजों के कारण भारी उछाल आया है|
NDA ने सौंपा राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पत्र 9 जून को PM मोदी ने लिया शपथ
कोविड काल में देखे थे बुरे दिन
गौरतलब है कि कोविड काल में कंपनी ने काफी बुरे दिन देखे थे fmcg सेक्टर की इस कंपनी के शेयर में लोकसभा चुनाव के नतीजों के बीच भारी उछाल दर्ज किया गया वहीं इस कंपनी में नारा भुवनेश्वरी की करीब 24.37% महत्वपूर्ण हिस्सेदारी है उनके पास कंपनी के तमाम शेयर्स भी हैं 1992 में चंद्रबाबू नायडू ने इस कंपनी की स्थापना बड़े प्यार की इससे की थी दूध, दही ,लस्सी, पनीर की समेत यानी डेयरी उत्पाद इसके विशेष प्रॉडक्ट है नारा भुवनेश्वरी इस कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं और वाइस चेयरमैन की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं|
यूट्यूब ने रिमूव किया चाहत फतेह अली खान का बदो-बदि गाना 28 मिलियन व्यूज के बाद हुआ एक्शन
मंगलवार को दर्ज की गई भारी गिरावट
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद मंगलवार को जब शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई थी तब भी हेरिटेज फूड्स के शेयरों में भारी उछाल दर्ज किया गया था तब से लगातार पांच दिनों से उनके शेयर में शानदार स्पीड देखने को मिल रही है शुक्रवार को भी शेयर की कीमतों में उछाल आया और उनकी कीमत ₹665 पहुंच चुका है पिछले पांच दिनों में हेरिटेज फूड्स के शेयर की कीमत में ₹256.10 प्रति शेयर का इजाफा हुआ है कंपनी के शेयर के दामों में आई बढ़ोतरी से चंद्रबाबू नायडू के बेटे इन लोकेश की संपत्ति में भी काफी बढ़ोतरी हुई है लोकेश इस कंपनी के प्रमोटर भी हैं|
डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा
इसलिए बरस रहा है जमकर पैसा
दरअसल चंद्रबाबू नायडू उनकी पार्टी तेलुगु देशम पार्टी नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस यानी कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी का मुख्य हिस्सा है जिसके कारण लोगों को इस बात का पूरा विश्वास है कि यह कंपनी आने वाले समय में ग्रो करेगाऔर इसमें किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं आने वाली है जिससे लोग जमकर इसके शेयर खरीद रहे हैं|