---Advertisement---

यूट्यूब ने रिमूव किया चाहत फतेह अली खान का बदो-बदि  गाना 28 मिलियन व्यूज के बाद हुआ एक्शन

Chauhan Fateh Ali Khan
---Advertisement---

cahat Fateh Ali Khan-पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान का एक गाना वायरल हुआ था और उस गाने के खिलाफ़ यूट्यूब ने सख्त एक्शन लिया है वह गाना था बदो-बदि  इसके खिलाफ़ यूट्यूब ने सख्त ऐक्शन लेते हुए 28 मिलियन व्यूज के बाद डिलीट कर दिया है लेकिन प्रश्न यह उठता है कि आखिर यूट्यूब ने ऐसा क्यों किया अगर आप यूट्यूबर हैं तो आपके लिए यह  जानना बेहद जरूरी है तो चलिए आपको बताते हैं कि 28 मिलियन से ज्यादा व्यूज आने के बाद भी यूट्यूब ने यह किया है ऐक्शन क्यों लिया|

इस  वजह से डिलीट किया गया गाना 

“डेक्कन  हेराल्ड” की एक रिपोर्ट के मुताबिक राहत फतेह  अली खान के गाने के खिलाफ़ यूट्यूब पर कॉपीराइट उल्लंघन की शिकायत की गई थी ऐसे में यू ट्यूब ने इस मामले में जांच की थी और चाहत फतेह  अली खान के चैनल को कॉपीराइट स्ट्राइक भेज दिया था इतना ही नहीं यूट्यूब से गाने को हटा भी दिया गया जिससे की चाहत फतेह  अली खान को जोरदार झटका यूट्यूब की तरफ से लगा हुआ है|

NDA ने सौंपा राष्ट्रपति को सरकार बनाने का दावा पत्र 9 जून को PM मोदी ने लिया शपथ 

इस फिल्म के गाने को किया था कॉपी 

गौरतलब है कि चाहत फतेह अली खान के गाने बदो-बदी के बोल नूरजहाँ की दो 1973 की फ़िल्म बनारसी ठग के गाने से मर रहे थे जो कि हिंदुस्तान में बनी थी इसलिए यूट्यूब ने कॉपीराइट के नियमों को ध्यान में रखते हुए इस  गाने को कॉपीराइट का उल्लंघन पाया और इसे अपने प्लैटफॉर्म पर से  हटा दिया|

मोदी सरकार 3.0 में ईन नेताओं को बनाया जायेगा केन्द्रीय मंत्री सामने आ गई लिस्ट नीतीश को झटका 

इस मॉडल के साँथ लगाये थे  झटके 

बदो -बदि गाने में चाहत फतेह अली खान के साथ जो मॉडल डांस कर रही थी उसका नाम वजदान  बताया गया है  कि जब ये गाना वायरल हुआ तब कुछ लोगों ने इस गाने को क्रिटिसाइज करना शुरू कर दिया और इस पर मीम्स बनाने भी शुरू किए वजदान्  को भी ट्रोल  करने लगे थे भारतीय और पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज को इस गाने पर रील  बनाने लगे थे ऐसे में जब यह गाना हटाया गया तब चाहत फतेह अली खान और मतदान काफी इमोशनल हो गए क्योंकि इस गाने की वजह से उन्हें काफी प्रसिद्धि मिली थी|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index