---Advertisement---

who is the next prime minister of india-भाजपा सांसद राव इंद्रजीत ने अपनी ही पार्टी को घेरा 400 पार किनारे को बताया झूठा

latest breaking news in india
---Advertisement---

नई दिल्ली -लोकसभा चुनावों से पूर्व कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए भाजपा नेता और केंद्रीय राज्यमंत्री राजीव राव इंद्रजीत सिंह ने अपनी ही पार्टी को घेरा है उन्होंने 400 पार किनारे को झूठा बताते हुए पार्टी पर तीखा हमला किया है उन्होंने यह भी कहा है कि टीवी वाले मुझसे पूछते थे की क्या 400 पार होगा तो मैंक्या बोलता? राव इंद्रजीत ने भाजपा की हरियाणा इकाई पर भी प्रश्नचिन्ह उठाते हुए यह कहा है कि यहाँ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है राव ने अपने वक्तव्य में आगे यह कहा यदि देहात के इलाकों में मेरे कार्यकर्ता काम नहीं कर रहे होते तो मैं शायद चुनाव हार जाता बताते चलें कि गुरुग्राम सीट से रावइंद्रजीत सिंह को कांग्रेस नेता राज बब्बर ने जोरदार टक्कर दी थी|

यूपी में चुनावी झटके के बाद योगी आदित्यनाथ व दोनों उप मुख्यमंत्री दिल्ली तलब हो सकता है बड़ा फैसला|

कांग्रसी  नेता राजबब्बर ने राव को दिया जोरदार टक्कर

हरियाणा के गुरुग्राम सीट से राव इंद्रजीत चुनाव तो जीत गए लेकिन यहाँ पर चुनाव जीतने के लिए उन्हें अग्निपरीक्षा से होकर गुजरना पड़ा क्योंकि  कांग्रेस नेता राज बब्बर के सामने चुनाव लड़ना उनके लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा था बताते चलें कीउनके जीत का अंतर मात्र 80,000 वोटों का है यह अंतर पिछले दो चुनावों से बहुत कम हो गया है 2019 के लोकसभा चुनाव में जहाँ वह 3,00,000 वोटों से जीते थे वहीं 2014 के लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला होने के बावजूद भी बड़े वोटों के अंतर से जीते थे लेकिन 2024 में उन्हें बहुत ही कम वोटों का अंतर देखने को मिला|

गठबंधन सरकार बनते ही नीतीश ने चली पहली चाल 180 डिग्री शॉट मारकर किया कमाल

पुराने विरोधियो से बेहद परेशान राव 

2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए इंद्रजीत राव के पीछे उनके कई पुराने विरोधी भाजपा में आ गए इनकी संख्या करीब सात से आठ हैं उन्होंने यह भी कहा कि मैं पुरानी विरोधियो से बेहद परेशान हूँ इन नेताओं ने पार्टी के लिए मंच पर आकर एकजुटता नहीं दिखाई और इनके संगठन में ना होने के कारण इसकी हानि भी उठानी पड़ी भाजपा के शीर्ष नेता इस सीट को सबसे सुरक्षित मानकर चल रहे थे लेकिन राज बब्बर के सामने राव को या सीट अपने खाते में डालने के लिएजमकर मेहनत करनी पड़ी|

जीत का खौफनाक जश्न बकरी के सिर पर बीजेपी नेता का फोटो लगाकर बेरहमी से काटा गला सड़क पर घसीटा

15 दिन के चुनाव प्रचार में आर-पार का मुकाबला

गुरुग्राम सीट से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस नेता राजबब्बर ने राव को जोरदार टक्कर दी बताते चलें कि दोपहर 2:00 बजे तक वह आगे चलते रहे हैं लेकिन भाजपा नेता राव इंद्रजीत सिंह ने दोपहर के बाद बढ़त बनानी शुरू कर दी बुद्धिजीवी ये मानते हैं जिनमें की कांग्रेस नेता पंकज डाबर ने भी ये कहा की टिकट फाइनल में अगर देरी नहीं हुई होती तो राज़ बब्बर यहाँ से चुनाव जीत गए होते क्योंकि केवल 15 दिन के चुनाव प्रचार ने राज बब्बर को लड़ाई में आमने सामने ला दिया था|

 

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index