---Advertisement---

गठबंधन सरकार बनते ही नीतीश ने चली पहली चाल 180 डिग्री शॉट मारकर किया कमाल

nationl breaking news live
---Advertisement---

नई दिल्ली- लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त नहीं कर पाई है जिसके चलते नरेंद्र मोदी को नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू के सहारे सरकार चलानी पड़ेगी और ये सरकार भी एक मजबूत स्थिति में भी रहेंगी अब तक सरकार गठन को लेकर कोई रणनीति तय नहीं हुई है लेकिन नीतीश कुमार की पार्टी ने पहले ही हेलिकॉप्टर शॉट मारा है जदयू के प्रवक्ता के.सी. त्यागी ने गुरुवार को सेना में जवानों की भर्ती के लिए बनी अग्निवीर की योजना में बदलाव करने की मांग करते हुए उन्होंने यह कहा की इस योजना का बहुत विरोध हुआ और चुनाव में भी इसका व्यापक असर देखने को मिला है इसलिए अग्निवीर स्कीम पर दोबारा विचार करने की आवश्यकता है|

जीत का खौफनाक जश्न बकरी के सिर पर बीजेपी नेता का फोटो लगाकर बेरहमी से काटा गला सड़क पर घसीटा

नीतीश की पार्टी ने रख दी ये मांग

नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने आजतक से बातचीत में कहा है कि यह योजना जब आई थी तब लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था सेना में तैनात लोगों के परिवार के द्वारा भी इसमें नाराजगी व्यक्त की गई थी इसलिए इस योजना में बदलाव काफी जरूरी है वहीं समान नागरिक संहिता पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की पार्टी इसके समर्थन में है लेकिन इसे लेकर हमारी मांग है कि संबंधित पक्षों की भी इसमें राय ली जाए इसके बाद ही कोई फैसला ले लेना चाहिए कि सी त्यागी ने स्पष्ट कहा कि यही स्टैंड हमारा पहले भी था और आज भी है हम इस बात पर कायम थे और कायम हैं और आगे भी रहेंगे|

किराये के घर में चल रहा था अंतर्राज्यीय जिस्मफरोशी  का नंगा नाच मौके  पर 6 लड़कियां 3 लड़के गिरफ्तार|

एक देश एक चुनाव पर भी खुलकर रखी अपनी बात

जदयू के प्रवक्ता के. सी. त्यागी ने एक देश एक चुनाव के मुददे पर भी समर्थन की बात कही है जेडीयू ने यहाँ कहा कि हम इस मसले पर पहले भी साथ थे और अब भी साथ हैं बताते चलें कि भाजपा को लोकसभा चुनाव में 240 सीटों पर जीत हाँसील की है जबकि जेडीयू को 12 सीटों पर विजय हासिल हुई है आंध्र प्रदेश के टीडीपी को 16 सीटें भी प्राप्त हुई हैं उन दोनों दलों के सहारे ही BJP तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index