---Advertisement---

प्रशिक्षण उड़ान के दौरान  इंडियन एयरफोर्स का SU-30MKI फाइटर जेट नासिक में हुआ क्रैशजांच के आदेश

SU-30MKI
---Advertisement---

नासिक-प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायुसेना का SU-30MKI  युद्धक विमान महाराष्ट्र के नासिक जिले के निषाद तालुका शिराज गांव में क्रैश हो गया है यह जेट हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को ओवरहॉलिंग और ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था जहाँ से यह सॉर्टी पर यानी की प्रशिक्षण के दौरान उड़ान पर था उसी दौरान यह घटना हुई|

बहुमत को छूकर टक से वापस आये नरेंद्र मोदी एक मंत्री सवा लाख से पीछे दर्जनभर मंत्री पिछड़े

विमान के दोनों पायलट सेफ 

विमान को कॉकपिट में बैठे दो पायलट उड़ा रहे थे परन्तु जैसे ही इस बात की अनुभूति हुई कि अब फाइटर प्लेन क्रैश करेगा उसी वक्त दोनों पायलट इन्जेक्ट  कर गए जिसके कारण दोनों पायलट सुरक्षित बताए जा रहे हैं प्लेन एक खेत में गिरा है वायुसेना के द्वारा कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी के आदेश दिए गए हैं गौरतलब है कि पिछले साल ही इंडियन एयरफोर्स ने HAL को 12 SU-30MKI विमान  देने को कहा था ताकि इस जेट को और भी ज्यादा एडवांस और घरेलू स्वदेशी उपकरणों के लाइन में शामिल किया जा सके|

बंगाल में बीजेपी का हुआ बुरा हाल 2019 के आंकड़ों को भी नहीं दोहरा सका NDA ममता ने किया खेला

जानिये  SU-30MKI के बारे में 

यह एक  ऐसा फाइटर जेट है जिसमें भारत की भौगोलिक मौसम और दूसरी जरूरतों के हिसाब से जब जरूरत पड़े तब बदलाव किया जा सकता है इसमें भारतीय रडार, मिसाइलें और सब सिस्टम लैस किए गए हैं यह  उन 12 विमानों की जगह लेने को तैयार है जो कुछ सालो के  हादसों में खत्म हो गया है SU-30MKI एक मल्टी रोल कॉम्बैट एयर क्राफ्ट हैं जो हवा से जमीन और हवा से हवा में एक साथ युद्ध करने की क्षमता रखता है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index