Stock market live on result day-शेयर मार्केट के इस प्रदर्शन की उम्मीद तो किसी को नहीं थी बताते चलें कि चुनाव की मतगणना के दौरान शेयर मार्केट बाजार क्रैश हो चुका है सेंसेक्स 2171 अंकों की गिरावट के साथ 74,276 पर आ पहुंचा है वहीं निफ्टी 675 अंकों का गोता लगाकर 22,588 पर सर्वाइव कर रही है|
इंडिया गठबंधन को पछाड़ते हुए चौगुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा है NDA जानिए लाइव आकडे
एनटीपीसी के शेयर में 6.81 फीसदी की गिरावट
लोकसभा चुनावी मतगणना के दौरान ही शुरुआती रुझानों केदौरान एनडीए को भले ही बहुमत मिल रहा हो लेकिन निवेशक टेंशन में आ गए हैं सेंसेक्स करीब 2000 अंक टूट चुका है तो वहीं एनटीपीसी के शेयर में सबसे अधिक 6.81% की गिरावट आई है पावर ग्रिड भी करीब 6.75 फीसदी नीचे गिर चुका है इस स्टेट बैंक में पांच फीसदी की गिरावट है केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर और सनफार्मा पर ही हरा निशान है|
शेयर बाजार धड़ाम निवेशक हुए हैरान
शेयर बाजार के इस प्रदर्शन से निवेशक हैरान और परेशान हो गए हैं हालांकि यह कुछ समय के लिए है चुनाव की मतगणना जारी है शेयर बाजार क्रैश हो चुका है सेंसेक्स 2171 अंकों की गिरावट के साथ 74,276 पर आ पहुंचा है निफ्टी 675 अंकों के गिरावट के दर्ज करके 22,588 पररुक गई है चिंता का विषय ये है कि जिन निवेशकों ने पैसा लगाया था उन्हें भारी नुकसान भी हो सकता है और कुछ को हो चुका है हालांकि यह नुकसान रिकवर हो जाएगा|