---Advertisement---

up loksabha chunav live result 2024-वाराणसी सीट से पीएम मोदी हुए पिछड़े समाजवादी पार्टी को मिली बढ़त अयोध्या में भी सपा आगे|

Loksabha exit poll
---Advertisement---

वाराणसी-यूपी लोकसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है और भारतीय जनता पार्टी की जीतने की पूरी तैयारी है गिनती शुरू हो चुकी है शुरुआती रुझानों में बीजेपी आगे चल रही है वाराणसी सीट  से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लखनऊ से राजनाथ सिंह चंदौली से महेंद्र मोहनलालगंज से कौशल किशोर अमेठी से स्मृति इरानी आगे चल रही है वहीं रायबरेली से राहुल गाँधी और कन्नौज से अखिलेश यादव आगे है डिंपल यादव भी आगे निकल चुकी है पिछले दो चुनावों में यहाँ की जनता ने भाजपा का भरपूर साथ दिया है|

Loksabha election live result 2024-मंडी  महासंग्राम में कंगना रनौत की वापसी विक्रमादित्य पिछड़े

राहुल गाँधी नरेंद्र मोदी और अखिलेश के राजनैतिक करियर का फैसला

ताजा अपडेट ये बता रहे हैं कि वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीछे हो चूके हैं और अजय राय आगे चल रहे हैं  वहीं मतगणना से यह साफ होगा कि केंद्र सरकार का नेतृत्व कर रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार पार्टी की शुरुआत करेंगे या नहीं वह प्रधानमंत्री के तौर पर काबिज रहेंगे या नहीं बताते चले की विरासत की सीट रायबरेली से माँ सोनिया के स्थान पर राहुल गाँधी मैदान में उतरे हैं और उनके भविष्य का फैसला होना है कन्नौज से किस्मत आजमा रहे हैं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और मैनपुरी से चुनाव लड़ रहीं उनकी पत्नी डिंपल यादव का भी सियासी करिअर यह चुनाव तय करेगा|

 

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment