नई दिल्ली-सात चरण में संपन्न हुए लोकसभा चुनावों के मतों की गिनती शुरू हो चुकी है ताजा रुझानों के अनुसार केंद्र की सत्ताधारी भाजपा की अगुवाई वाला गठबंधन एनडीए इंडिया अलायंस को पटखनी देते हुए चौ गुनी रफ्तार से आगे बढ़ रहा हैतो सुबह 8:45 पर एनडीए 294 सीटों पर आगे चल रहा है तो इंडिया गठबंधन 159 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं अन्य 19 सीटों पर भी आगे चल रही है|
ये हैं ताजा रुझान
ताजा रुझान जो सामने आए हैं उसके मुताबिक एनडीए में भाजपा 250, टीडीपी 15 ,जदयू 13 शिवसेना पांच सीटों पर आगे चल रही है वहीं गठबंधन में कांग्रेस डीएमके 24 समाजवादी पार्टी सपा तृणमूल कांग्रेस सत्र सीपीआईएम पर आगे चल रही है|
आधुनिक सुविधा से लैस
चुनाव आचार नियमावली के मुताबिक मतगणना में पहले डाक मतपत्र पोस्टल घोषित की जाएगी और आधे घंटे बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में प्राप्त मतों की गिनती की जाएगी गौरतलब है की मजबूत सुरक्षा बलों के बीच में संपूर्ण देश में मतों की गिनती हो रही है त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था को मतगणना केंद्र परिसर के बाहर स्थानीय पुलिस भी मौजूद हैं तथा सेंट्रल फोर्स की भी चाक चौबंद व्यवस्था है वहीं राज्य के सभी मतगणना केंद्र आधुनिक कंप्यूटर, इंटरनेट ,टेलिफोन लैंडलाइन और फैक्स जैसी आधुनिक संचार सुविधाओं के लैस है|