इंदौर-अगर आप ये सोचते है की आज के समय में आपने महंगा मोबाइल ले लिया है तो उसे हैक करना काफी मुश्किल है तो आप बहुत बड़े भ्रम में हैं आजकल मोबाइल हैक करना आपके सोचने से भी ज्यादा आसान हो गया है इसलिए आपको जितना हो सके उतना बचकर रहना है और अगर आप किसी ऐप्लिकेशन से लोन लेने की सोचते भी हैं तो लोन लेने से पहले 1000 बार विचार जरूर कर लें क्योंकि इसका आपको बहुत बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती|
भीषण गर्मी में राहत देंगे ये 1.5 टन के AC कीमत इतनी की कोई भी कर सकता है अफोर्ड
ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल करते ही हैक हो गया मोबाइल
इंदौर में ये घटना सामने आई है जहाँ पर एक युवक ने लोन लेने के लिए एक ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल किया तो उसका पूरा मोबाइल ही हैक हो गया आरोपियों ने गैलरी से फोटो निकालकर युवक को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया पुलिस जांच में यह पता चला है की ठगों ने पाकिस्तान के नंबरों का उपयोग किया है एडिशनल डीसीपी ज़ोन 1 आलोक शर्मा ने बताया कि फैजान के पास एक फ़ोन आया जिसमें यह कहा गया बगैर id और अनुबंध के लोन मिलेगा इसी लालच में आकर उसने ऐप्लिकेशैन इन्स्टॉल कर लिया और उसी समय उसका स्मार्ट फ़ोन हैक हो गया|
एडिटिड फोटो वाट्सएप पर भेजें
आरोपियों के द्वारा प्ले स्टोर से लोन ऐप्लिकेशन को इन्स्टॉल करवा लिया गया और फिर 4000 लोन देकर 6000 की मांग की जाने लगी यह भी कहा जाने लगा कि पैसा नहीं देने परउसकी अश्लील तस्वीरों को वायरल कर दिया जाएगा आरोपियों ने फैजान की पत्नी व भाई के एडिटेड फोटो को उसके वॉट्सऐप पर भेजना शुरू कर दिया लेकिन फैजन अब गलती कर चुका था जो कि संभालने वाली नहीं थी इसलिए आप इस गलती से बचें और किसी भी थर्ड पार्टी ऐप्लिकेशन को इन्स्टॉल करने से पहले 1000 बार सोचें|