सियोल- उत्तरी कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने अब एक नापाक हरकत करनी शुरू कर दी है बताते चलें कि वो अपने पड़ोसी और दुश्मन देश दक्षिण कोरिया को कई अजीबो गरीब तरीकों से परेशान कर रहा है बताते चलें कि सूत्र ये बता रहे हैं कि उत्तरी कोरिया से कचरा और मल मूत्र से भरे गुब्बारे दक्षिण कोरिया के राज्यों में लगातार भेजे जा रहे हैं सेना के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि भी की है|
उनके मुताबिक उत्तरी कोरिया ने पिछले सप्ताह इसी तरह की हरकतें की थीं अब शनिवार से फिर से यही हरकत शुरू कर दिया गया है रक्षा मंत्रालय ने सीओल समेत कई शहरवासियों को हाई अलर्ट पर रखा है कैसे किसी गुब्बारे में रासायनिक हथियार या कोई विस्फोटक सामग्री भी हो सकती है इसलिए सभी लोग इन गुब्बारों को देखें तो तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दें और वहाँ से दूर हट जाएं|
दक्षिण कोरिया ने अब तक क्या कहा
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय के द्वारा उत्तरी कोरिया के द्वारा की जा रही है इस हरकत के विषय में अब तक कोई टिप्पणी नहीं की गई है कीयोनहाप समाचार एजेंसी के द्वारा अज्ञात सैन्य सूत्रों के हवाले से यह बताया गया है कि शनिवार रात तक अधिकारियों को राजधानी सियोल और पास के एक प्रांत में लगभग 90 गुब्बारे मिले थे प्लास्टिक कचरा और सिगरेट के टुकड़े भरे थे कई गुब्बारों में मल मूत्र और कचरा मिलने की भी जानकारी सामने आई थी|
भीषण गर्मी में राहत देंगे ये 1.5 टन के AC कीमत इतनी की कोई भी कर सकता है अफोर्ड
2 दिन में भेजें सैकड़ों गुब्बारे
दक्षिण कोरिया की सेना के द्वारा यह बताया गया कि मंगलवार रात से बुधवार तक देश के विभिन्न हिस्सों में कम से कम 260 गुब्बारे भेजे गए सेना के द्वारा यह भी कहा गया है कि गुब्बारों में विभिन्न प्रकार का कचरा मल-मूत्र तथा अन्य सामग्री थी लेकिन रासायनिक जैविक पदार्थ जैसे कोई खतरनाक पदार्थ होने की पुष्टि नहीं की गई कुछ गुब्बारों में टाइमर भी लगे हुए थे ऐसा बताया गया और आने वाले समय में इसमें कुछ भी हो सकता है यह भी अंदेशा जताया जा रहा है|