---Advertisement---

Latest breaking in mp-कान का झुमका कूलर से टकराया करंट आने से महिला की मौत 

mp news in hindi
---Advertisement---

इंदौर-मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के तेजाजी नगर थाना क्षेत्र में 28 वर्षीय रोशनी  सांवले की करंट लगने के कारण दर्दनाक मौत हो गई है बताते चलें की यह घटना उस वक्त घटी जब वह पोछा लगा रही थी इसी दौरान उनका झुमका कूलर से टकरा गया और करंट लगते ही वह उसमें चिपक गई रौशनी के पति सूरज पिछले साल  फांसी लगाकर आत्महत्या कर चूके हैं TI देवेंद्र मरकाम के द्वारा यह घटना भावनगर की बताई जा रही है|

कुंभ राशि में विराजमान होकर अगले पांच महीने में इन राशियों की किस्मत चमकाएंगे शनि देव वही इन राशियों पर होगी बुरी नजर|

 लाइट नहीं होने के कारण करीब होकर लगा रही थी पूछा

रौशनी के भाई शुभम के मुताबिक यह बताया गया कि कूलर में हल्का फुल्का करंट आता रहता था परंतु उस वक्त लाइट नहीं थी रौशनी पोछा लगा रही थी इसी कारण वह बिना चिंता के पोछा लगा रही थी  इसी वक्त लाइट आ गई और उसने हाथ से कूलर को धकेला और झुमका कूलर के संपर्क में आ गया जिससे की करंट उसके शरीर में फैल गया|

चेन्नई-मुंबई इंडिगो फ्लाइट को मिली बम से उड़ाने की धमकी एयरपोर्ट पर इमरजेंसी अलर्ट|

पिता लकवाग्रस्त पति की हो चुकी है मौत

रौशनी के पिता भी लकवाग्रस्त हैं और 1 साल पहले पति की मौत आत्महत्या करने के कारण हो चुकी है बता तो चलें की  जब 20 मिनट तक रौशनी बाहर नहीं आई तब उनके लकवाग्रस्त पिता देखने गए तो रौशनी कूलर से चिपकी हुई थी तत्काल अपने बेटे को फ़ोन किया और पड़ोसियों की मदद देकर उन्हें खंडवा रोड अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण के उपहार कर मृतक प्रश्न कर दिया|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index