---Advertisement---

पुलिस TI को  पत्थर माफिया ने की ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या की कोशिश एसपी के नाक के नीचे हुई घटना 

mp news in hindi
---Advertisement---

मुरैना-मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में रेत माफियाओं को न तो पुलिस का डर है और न ही प्रशासन का बताते चलें की एसपी ऑफिस के ठीक सामने विकास नगर में थाना प्रभारी रामबाबू यादव को ट्रैक्टर और पत्थर माफिया ने कुचलने की कोशिश की जिसमे की टीआई रामबाबू यादव बुरी तरह से घायल हो गए उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ग्वालियर में रेफर किया गया है|

यहाँ मिलती है किराये पर गर्लफ्रेंड बाबू सोना का पूरा डोज हर डिमांड पूरी करने के लिये फिक्स है रेट लिस्ट 

एसपी कार्यालय के सामने लगती है मंडी

विशेष सूत्रों के मुताबिक कलेक्टर कार्यालय के ठीक सामने जिला पंचायत की रोड पर अवैध पत्थर की मंडी आयोजित की जाती है यहाँ पर गुरुवार की दोपहर 2:15 बजे पत्थरों से भरे अवैध ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जवाब देने के कारण जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर इच्छित गढ़पाले के वाहन को भी जाने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा था और वह भी जाम  में फंस गए गढ़पाले ने खरिज अधिकारी व पुलिस अधिकारियों को  कार्रवाई के लिए निर्देशित किया जिस पर अमल करते हुए मौके पर थाना प्रभारी रामबाबू यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम पहुंची जिससे कि वहाँ पर भगदड़ मच गई और छह सात ट्रैक्टर ट्रॉली का झुंड हाईवे पर कलेक्टर के सामने से एसपी ऑफिस की तरफ भागने लगा इस दौरान उन्होंने काफी उत्पात मचाया

ठंडक लेकर  केरल में पहुंचा मानसून झमाझम होगी बारिश जानिये आपके राज्य में कब देगा दस्तक

प्रधान आरक्षक को बचाने का प्रयास

जैसे ही उन्हें पुलिस आने की सूचना मिली वह एसपी ऑफिस के सामने विक्रम नगर की तरफ भागने लगे और मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी रामबाबू यादव ने अपनी गाड़ी ट्रैक्टर के सामने लगा दी ट्रैक्टर पर प्रधान आरक्षक का पहले से ही सवार थे और उन्हें बचाने के लिए उन्होंने अपनी गाड़ी सामने लगाई लेकिन अवैध रेत माफिया ने स्पीड से  ट्रैक्टर चलाते हुए टीआई की गाड़ी को धक्का दिया जिससे कि वह नीम में जाकर टकरा गए और टीआई नीचे गिर गया इसके बाद भी रेत माफिया ने उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया लेकिन बाल-बाल उनकी जान बच गई|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index