---Advertisement---

 दिल्ली के पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में लगी भीषण आग पांच महीने में दूसरी घटना कई गाड़ियां जलकर हुई खाक अब तक 55 की मौत|

Massive fire breaks out at Delhi Police training centre today
---Advertisement---

नई दिल्ली -राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में एक बार फिर से भयानकआग लग गई है बताते चलें कि गुरुवार को दिल्ली के वजीराबाद स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आग लगने की घटना हुई है आग लगने के कारण ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में कई गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं इसी साल जनवरी के अंतिम महीने में भी यहाँ एक घटना हो चुकी है जिसमें करीब 450 वाहन आग की चपेट में आए थे अब यह दूसरी घटना है|

यहाँ मिलती है किराये पर गर्लफ्रेंड बाबू सोना का पूरा डोज हर डिमांड पूरी करने के लिये फिक्स है रेट लिस्ट 

किसी के हताहत होने की खबर नहीं 

इस खबर को लिखे जाने तक इस भीषण अग्निकांड से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है प्राथमिक तौर पर आकलन करने के अनुसार दर्जनों गाड़ियां आग की चपेट में आ चुकी है बताते चलें कि जनवरी में यहाँ जो आग लगी थी तब सैकड़ों दोपहिया और चार पहिया वाहन जलकर राख हो गए थे आग कैसे लगी इसके लिए अभी तक कोई मजबूत जानकारी निकलकर सामने नहीं आई|

ठंडक लेकर  केरल में पहुंचा मानसून झमाझम होगी बारिश जानिये आपके राज्य में कब देगा दस्तक

आग लगने की तमाम घटनाएं 

यह दिल्ली में इस समय आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी है बताते चलें कि इस साल राष्ट्रीय राजधानी में अब तक आग के कारण 55 लोगों की जान चली गई है और 300 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जनवरी में अग्निकांड की घटनाओं में 16 लोग मारे गए हैं सूत्रों के मुताबिक जनवरी में अग्निकांड के कारण 16 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी फरवरी में भी 16 मार्च में 12 अप्रैल में चार और 26 मई तक सात लोग मारे गए थे|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index