---Advertisement---

SE 9185 digital silai machine review-सिलाई मशीन को डिजिटल मोड में सिंगर ने किया पेश जानिए कोई भी कर सकेगा बेहतरीन सिलाई कढ़ाई

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

SE 9185 digital silai machine
---Advertisement---

SE 9185 digital silai machine review-अब तक सिलाई मशीन को या तो इलेक्ट्रिक वर्जन में इस्तेमाल किया जाता था या फिर पैर का उपयोग करके उसे चलाया जाता था लेकिन घरेलू उपकरणों को बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया लिमिटेड के द्वारा अपने नवीनतम सीरीज में थ्री इन वन वाईफ़ाई सक्षम सिलाई मशीन SE 9185 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है कभी भी इसे मार्केट में आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है बताते चलें कि यह सॉफ्टवेयर और ऐप तथा सात इंच रंगीन टच स्क्रीन के साथ कढ़ाई को सरल और मजेदार तथा आसान बनाने वाले सिस्टम के साथ से लैस है आइए आपको बताते हैं कि इसकी दूसरी खासियत क्या है|

गरीबों का हक मारने वाले सेल्स मैन तथा राशन दुकानों पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश 43 दुकान रडार पर 

आधुनिक तकनीक का किया गया है इस्तेमाल  

कंपनी के द्वारा डिजिटल अभियान पुनर्जीवित परंपराओं को se9185 के साथ लॉन्च कर के इस मशीन में अपनी पसंद के किसी भी डिजाइन को अपलोड करके सिलाई या कढ़ाई करने की सुविधा भी दी गई है आपको सिलाई या कढ़ाई करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं है या ना तो आपको प्रोफेशनल होने की जरूरत है बताते चलें कि सिंगल इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष राकेश खन्ना के द्वारा लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ को यह बताया गया कि हम अपने गेम चेंजर सिंगर se 9185 को पेश करते हुए काफी रोमांचित और उत्साहित हैं|

16 gb रैम 5000mah बैटरी Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर चिपसेट से लैस poco F6 भारत में लॉन्च जानें कीमत 

क्या है इसके खासियत 

इस डिजिटल सिलाई मशीन की खूबियों को बताते हुए राकेश खन्ना ने कहा कि यह कढ़ाई को बेहद मजेदार आसान और सरल सहज बनाता है हमारा मानना ये है कि आज के उपभोक्ता ऐसे कौशल को सीखना चाहते हैं जो उन्हें अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने की अनुमति दें और साथ ही में उनके उद्योग तथा कमाई के साधन को भी बढ़ाए उसके लिए यह मशीन काफी बेहतरीन है उन्होंने कहा कि अपने प्रियजनों के लिए जो कुछ अनोखा बनाना चाहते हैं लेकिन वे नहीं जानते हैं कि कैसे करना है तो प्रौद्योगिकी का उपयोग करके इस मशीन के माध्यम से वह तैयार कर सकते हैं|

आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती  ने  विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा 

कैसे काम करती है यह मशीन 

यह  मशीन सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशन के साथ अपने पसंदीदा डिजाइन को डाउनलोड करने की भी अनुमति देती है बताते चलें  कि इसमें एक पूर्वनिर्धारित ड्राफ्ट रूपांतरण इसकी सहायता करता है फिर डिज़ाइन को या कढ़ाई करती है या कढ़ाई सीखे बिना किया जा सकता है इसके लिए आपको कढ़ाई सीखने की जरूरत नहीं है डिजिटल मोड में यह सारे काम को कंप्लीट कर देती है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index