SE 9185 digital silai machine review-अब तक सिलाई मशीन को या तो इलेक्ट्रिक वर्जन में इस्तेमाल किया जाता था या फिर पैर का उपयोग करके उसे चलाया जाता था लेकिन घरेलू उपकरणों को बनाने वाली कंपनी सिंगर इंडिया लिमिटेड के द्वारा अपने नवीनतम सीरीज में थ्री इन वन वाईफ़ाई सक्षम सिलाई मशीन SE 9185 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है इसकी आधिकारिक घोषणा की जा चुकी है कभी भी इसे मार्केट में आम लोगों के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है बताते चलें कि यह सॉफ्टवेयर और ऐप तथा सात इंच रंगीन टच स्क्रीन के साथ कढ़ाई को सरल और मजेदार तथा आसान बनाने वाले सिस्टम के साथ से लैस है आइए आपको बताते हैं कि इसकी दूसरी खासियत क्या है|
आधुनिक तकनीक का किया गया है इस्तेमाल
कंपनी के द्वारा डिजिटल अभियान पुनर्जीवित परंपराओं को se9185 के साथ लॉन्च कर के इस मशीन में अपनी पसंद के किसी भी डिजाइन को अपलोड करके सिलाई या कढ़ाई करने की सुविधा भी दी गई है आपको सिलाई या कढ़ाई करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करने की जरूरत नहीं है या ना तो आपको प्रोफेशनल होने की जरूरत है बताते चलें कि सिंगल इंडिया के प्रबंध निदेशक और उपाध्यक्ष राकेश खन्ना के द्वारा लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ को यह बताया गया कि हम अपने गेम चेंजर सिंगर se 9185 को पेश करते हुए काफी रोमांचित और उत्साहित हैं|
क्या है इसके खासियत
इस डिजिटल सिलाई मशीन की खूबियों को बताते हुए राकेश खन्ना ने कहा कि यह कढ़ाई को बेहद मजेदार आसान और सरल सहज बनाता है हमारा मानना ये है कि आज के उपभोक्ता ऐसे कौशल को सीखना चाहते हैं जो उन्हें अपनी रचनात्मकता प्रदर्शित करने की अनुमति दें और साथ ही में उनके उद्योग तथा कमाई के साधन को भी बढ़ाए उसके लिए यह मशीन काफी बेहतरीन है उन्होंने कहा कि अपने प्रियजनों के लिए जो कुछ अनोखा बनाना चाहते हैं लेकिन वे नहीं जानते हैं कि कैसे करना है तो प्रौद्योगिकी का उपयोग करके इस मशीन के माध्यम से वह तैयार कर सकते हैं|
आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा
कैसे काम करती है यह मशीन
यह मशीन सॉफ्टवेयर और ऐप्लिकेशन के साथ अपने पसंदीदा डिजाइन को डाउनलोड करने की भी अनुमति देती है बताते चलें कि इसमें एक पूर्वनिर्धारित ड्राफ्ट रूपांतरण इसकी सहायता करता है फिर डिज़ाइन को या कढ़ाई करती है या कढ़ाई सीखे बिना किया जा सकता है इसके लिए आपको कढ़ाई सीखने की जरूरत नहीं है डिजिटल मोड में यह सारे काम को कंप्लीट कर देती है|