---Advertisement---

mp news in hindi-गरीबों का हक मारने वाले सेल्स मैन तथा राशन दुकानों पर कलेक्टर ने दिए कार्रवाई के आदेश 43 दुकान रडार पर 

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

nationl news in hindi
---Advertisement---

मैहर -सरकार के द्वारा गरीब व्यक्तियों को राशन देने के लिए PDS की स्थापना की गई है लेकिन यहाँ पर एक बहुत बड़ा लूपहोल्स निकलकर सामने आ रहा है कि जो राशन दुकान के सेल्समैन होते हैं वह दुकान को ना तो सही समय पर खोलते हैं और खोलने के बाद भी वह एक किलो या दो किलो राशन कम करके आम जनता को देते हैं लोग दुश्मनी के डर से या गांव में लड़ाई झगड़े के डर से इस बात को नहीं उठाते हैं फिलहाल मैहर जिले के कलेक्टर के द्वारा इस मामले में कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं|

अनियमितता बरतने वाले दुकानों पर कार्रवाई के आदेश

जिला आपूर्ति अधिकारी मैहर के एसएस भदौरिया के द्वारा लेटेस्ट हिंदी न्यूज़ को यह बताया गया कि मैहर की 29 अमरपाटन की 11 एवं रामनगरम विभाग की तीन राशन की दुकानों पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं सहकारिता निरीक्षक को निर्देशित किया गया है उन्होंने यह भी बताया कि कलेक्टर मैहर के निर्देशानुसार जिले में शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के संचालन में अनियमितता बरतने वाली दुकानों के विरुद्ध एक सप्ताह के अंदर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे|

43 राशन दुकानों में पाई गई गड़बड़ी 

कलेक्टर के आदेश के बाद सभी उचित मूल्य की दुकानों को चेतावनी देते हुए नियमानुसार समय से दुकान संचालन करने के लिए लिया आदेशित किया गया था फिर भी जो मजबूत भ्रष्टाचार सेल्समैन हैं उनके द्वारा इस आदेश का पालन नहीं किया गया और 43 राशन दुकानोंके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक रही है बताते चलें की वस्तुस्थिति जांच करने के निर्देश कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी और सहकारिता निरीक्षक को दिए गए हैं निर्देशों में यह कहा गया है कि जांच अधिकारी वस्तुस्थिति का अवलोकन करते हुए बताएं कि क्या उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति नहीं की गई है या विक्रेता के द्वारा वितरण में लापरवाही बरती गई है जिसके हिसाब से आगे कार्रवाई की जाएगी|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index