नोएडा-कुछ समय के आकर्षण को आजकल की युवा प्यार समझकर बैठे हैं प्यार तो एक ऐसी चीज़ है जिसमे की एक दूसरे के लिये कुछ भी करने की कवायद होती है लेकिन यहाँ पर लोग शादी की बात आते ही मुकर जाते हैं एक ऐसा ही मामला निकलकर सामनेआया है नोएडा के सेक्टर 100 के लोटस गुलबर्ग सोसाइटी से यहाँ पर इंडियन रेवेन्यू सर्विस(IRS) के एक अधिकारी के फ्लैट में शनिवार को बीएचईएल के डिप्टी मैनेजर एचआर(BHEL Deputy Manager HR)का शव फंदे से लटका हुआ मिला था युवती के पिता के द्वारा यह आरोप लगाया गया था कि आर सौरभ के द्वारा ही हत्या करके शव को फांसी के फंदे पर लटकाया गया है|
पुलिस ने IRS अधिकारी को किया गिरफ्तार
इस मामले में सेक्टर 39 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया और पुलिस के द्वारा आरोपी आईआरएस अधिकारी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष उपस्थित कराया गया अदालत के द्वारा उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है पुलिस के अनुसार 2016 बैच के आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा लोटस बुलेवर्ड सोसायटी के टावर नंबर 8 के एक फ्लैट में रहता है|
आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा
जहाँ पर शनिवार को बीएचईएल की डिप्टी मैनेजर एचआर का शव फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला शव की पहचान 37 वर्षीय शिल्पा गौतम के रूप में हुई शिल्पा बीएचएल में बतौर डिप्टी मैनेजर एचआर के पद पर कार्यरत थी प्रारंभिक जांच में पुलिस को यह जानकारी मिली कि यह मामला आत्महत्या का है जिसका कारण यह है कि पिछले 3 साल से शिल्पा और सौरभ के बीच रिलेशनशिप था शिल्पा अब शादी करने के लिये सौरभ से बोल रही थी इसी बात को लेकर शनिवार से दोनों के बीच में विवाद हुआ और महिला ने आत्महत्या कर लिया|
आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती ने विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा
युवती के साथ मारपीट करने का भी लगा आरोप
युवती के पिता के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा के द्वारा अक्सर शिल्पा के साथ में मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाता था शिल्पा की एक दोस्त के जरिए मिली सूचना के आधार पर यह जानकारी हुई हैं कि शिल्पा सौरव के फ्लैट में मरी पड़ी हुई है पुलिस का यह कहना है कि इस आरोप के आधार पर ही केस दर्ज किया गया है और मामले से आरोपी IRS अधिकारी सौरभ मीणा 2016 बेंच को गिरफ्तार कर लिया गया|
डेटिंग एप्स के जरिये हुई मुलाकात का दर्दनाक अंत
युवती के पिता ओपी गौतम के द्वारा यह आरोप लगाया गया है कि IRS अधिकारी और बीएचईएल के डिप्टी मैनेजर एचआर शिल्पा की मुलाकात एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी आईआरएस अधिकारी ने डिप्टी मैनेजर से शादी करने का वादा किया और कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए जब उस पर शादी करने का दबाव बनाया गया तो उसने युवती की हत्या कर डाली पुलिस इस मामले में सभी पहलुओं पर जांचयह भी मामला निकलकर सामने आ रहा है कि आईआरएस अधिकारी सौरभ मीणा की और लड़कियों से भी संबंध हैं|