---Advertisement---

Latest breaking news in indaure-बिजली गई गर्मी लगी तो बिजली कर्मचारियों के साथ लोगों ने की जमकर मारपीट पावर हाउस में भी की तोड़फोड़

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

mp news in hindi
---Advertisement---

इंदौर मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में बार-बार लाइट जाने से परेशान और भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों ने पावर हाउस में जाकर जमकर तोड़फोड़ की है और बिजली कर्मचारियों से गुस्से में मारपीट भी की हैं तथा उनके रजिस्टर को भी फाड़ दिया गया है जिसमें शिकायतें लिखी गई थी पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ़ मारपीट तोड़फोड़ और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है|

120 किलोमीटर प्रतिघंटा की तीव्रता से उठीं तूफानी हवाएं बंगाल के तटों से टकराया रेमल तूफान कई जिलों में हाईअलर्ट

बिजली गई तो की मारपीट

परदेशी पूरा पुलिस के अनुसार घटना रविवार तड़के करीब 4:30 बजे मालवा मिल पावर हाउस की है जहाँ पर बिजली कंपनी के सीआरसी संजय यादव शिकायत करके अमित रघुवंशी सहित दो अन्य आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करवाया था शिकायत के मुताबिक शनिवार रात पाटनीपुरा नेहरू नगर इलाके क्षेत्र में जंफर निकल जाने के कारण लाइट नहीं थी जिसके बाद तकरीबन 4:30 बजे आरोपी अमित साथियों के साथ वहाँ पर पहुंचा और बोला लाइट क्यों नहीं है गर्मी के कारण नीती नहीं आ रही है और मच्छरों ने काटकर जीना बेहाल कर दिया है|

आशिक के साँथ बेडरूम में सोने लगी पत्नी पती  ने  विरोध किया तो दोनों ने मिलकर दि दर्दनाक सजा 

बचाने आए कर्मचारियों को भी जमकर कूटा

मौके पर पहुंचे आरोपियों को अधिकारियों के द्वारा समस्या भी बताई गई कि इस वजह से लाइट नहीं है तो विवाद बढ़ने लगा फिर उन्होंने रजिस्टर फाड़ दिया सीआरसी के साथ भी मारपीट की और पथराव कर खिड़कियों की कांच फोड़ दिए लाइनमैन गोपाल,अर्जुन और रेवाराम बचाने के लिए आए तो उन तीनों को भी जमकर पिटाई की गई सूचना प्राप्त होते ही गश्त कर रहे टीआई पंकज द्विवेदी मौके पर पहुंचे और अमित सहित तीनों आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज की गई|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index