रियाद-सऊदी अरब में जो कभी नहीं हुआवो अब हुआ है बताते चलें कि सऊदी अरब में पहली बार फैशन शो का आयोजन किया गया जिसमें हसीनाओं ने स्विमसूट के साथ अपने हुस्न का जलवा बिखेरा बताते चलें की शुक्रवार को हुए पूल साइड शो में मोरक्को के डिज़ाइनर यासमीना खान के डिजाइन किए हुए स्विम सूट मॉडल से पहने और फिर रैंप वॉक किया ज्यादातर मॉडल्स के सूट लाल बैच और नीले रंग के वन पीस थे सऊदी अरब में यह होना काफी बड़ी बात है और इसे महिला स्वतंत्रता से जोड़कर देखा जा रहा है|
गर्लफ्रेंड से झगड़ा हुआ तो छात्र ने लगाई फांसी कान में लगा था ब्लूटूथ लड़की करती रही कॉल
इसलिये बेहद खास है फैशन शो
रूढ़िवादियों को मानने वाले इस्लामिक देश सऊदी अरब में स्विमसूट फैशन शो का होना बेहद खास है इसका कारण यह है कि कुछ समय पहले यहाँ महिलाओं को शरीर को ढके बिना घर से बाहर निकलने तक की इजाजत नहीं थी इसके अलावा महिलाओं को ड्राइविंग करने से लेकर कई तरह की चीजों पर बंदिश लगाई गई थी लेकिन फैशन शो होने के बाद भी यह समझ में आ रहा है कि अब यह देश अपनी रूढ़िवादी सोच से ऊपर उठ रहा है|
डॉक्टर पति ने अपनी डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा
फैशन शो सेंट रेजिस रेट सी रिजॉर्ट में रेट सी फैशन वीक के दूसरे दिन आयोजित हुआ यह रिजॉर्ट रेट सी ग्लोबल का हिस्सा था जो कि सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की देखरेख में सऊदी अरब के विजन 2030 में शामिल एक गीगा परियोजनाओं में से मुख्य है खासतौर पर यहाँ पर हसीनाओं को देखकर सब हैरान हो गए और देश और दुनिया में इसकी चर्चा हो रही है|