---Advertisement---

Latest breaking news in mp-जमीनी विवाद में अंधाधुंध चली गोलियां पुलिस ने दर्ज किया मारपीट का सामान्य केस 

muraina news in hindi
---Advertisement---

मुरैना – मध्यप्रदेश की मुरैना जिले की सरायछौला थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर आज दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है इसी के साथ एक पक्ष ने बंदूक का इस्तेमाल करते हुए अंधाधुंध तरीके से फायरिंग भी की है इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है लेकिन पुलिस ने इस मामले में मारपीट की सामान्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस ने जो मुकदमा लिखा है उसमें गोली चलाने का कोई भी जिक्र नहीं है बताते चलें कि पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ़ मुकदमा लिखा है|

भाजपा के पूर्व विधायक का महिला के संग अधनंगी अवस्था में  वीडियो वायरल 

जमीनी विवाद का है मामला 

हमारे विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली कि मुरैना जिले के जैतपुर गांव निवासी सभाराम गुर्जर व गांव के जितेंद्र गुर्जर के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है मंगलवार को दोनों के बीच में इसी रंजिश के कारण जमकर मारपीट हुई और दोनों पक्ष के लोग आमने सामने भी आ गए इसी मद्देनज़र इस एक पक्ष के लोगों के द्वारा पथराव भी किया गया और बंदूक से फायरिंग भी की गयी इसकी विडीयो  किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जो कि वायरल हो गई लेकिन पुलिस के द्वारा इस मामले में फायरिंग का जिक्र भी नहीं किया गया है और मुकदमा सामान्य धाराओं में दर्ज किया गया है|

Vivo v 30e review-5500 mah बैटरी 50 mp AI Iकैमरा से लैस होकर भारत में लॉन्च 4 साल तक पुरानी नहीं होगी बैटरी जानें  खासियत 

गोली चलना सामान्य बात 

दरअसल चंबल संभाग के जिलों में जमीनी विवाद में गोली चलना काफी आम बात है बताते चलें कि यहाँ पर हुई घटना के मामले में पुलिस ने सभाराम गुर्जर की फरियाद पर आरोपी बुरा गुर्जर महेश देवेंद्र व निरंजन गुर्जर तथा अन्य आरोपियों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज किया है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index