---Advertisement---

Latest breaking news in jablpur-जबलपुर एसपी कार्यालय में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर जान देने की कोशिश

mp breaking news in hindi
---Advertisement---

जबलपुर- अगर कहा जाये  कि मध्य प्रदेश के अधिकांश स्थानों में जब कोई भी फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचता है तो उसकी कोई सुनवाई नहीं होती है तो कोई अतिश्योक्ति नहीं होगी थाने के बाद जब वो एसपी कार्यालय में भी अपने शिकायत का आवेदन लेकर पहुंचता है तो एसपी कार्यालय में भी आवेदन के ऊपर कोई ध्यान नहीं दिया जाता जिससे आमजन और फरियादी को काफी ज्यादा समस्या होती हैकभी कभी वो समस्या इतनी ज्यादा बढ़ जाती है जिससे की ऐसी ही घटनाओं का जन्म होता है|बताते चलें कि जबलपुर एसपी कार्यालय में ससुराल में दहेज की मांग को लेकर परेशान एक महिला ने पुलिस की निष्क्रियता से नाराज होकर सब के शरीर में आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की है|

फ्लाइट में सरे आम संबंध बना रहा था कपल पैसेंजर की शिकायत के बाद भी क्रू मेंबर्स ने नहीं की कार्रवाई|

शिकायत के बावजूद पुलिस सुनवाई को तैयार नहीं

महिला एसपी कार्यालय में केरोसिन का डिब्बा लेकर पहुंची और खुद के ऊपर डालकर आग लगाने का प्रयास करने लगी लेकिन गनीमत ये रही कि पास खड़े लोगों ने महिला को तुरंत रोक दिया और हाथ से केरोसिन की बोतल को छीन लिया महिला का आरोप यह है कि पति और सास-ससुर दहेज की मांग को लेकर उसे बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित करते हैं जिसकी शिकायत उसने थाने में की गई बार-बार थाने के अधिकारियों से भी मिली लेकिन उसकी शिकायत पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है और उसके ससुराल वालों की प्रताड़ना लगातार बढ़ती जा रही है|

Latest breaking news in hindi-साँथ जी तो नहीं सके लेकिन परिवार से तंग आकर प्रेमी जोड़े ने एक साँथ की खुदखुशी परिजनों पर शक 

मन पसंद तरीके से हुआ था विवाह 

विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि फरियादिया महिला मंजू तिवारी पिता धूल राजभर  वर्तमान निवासी मकान नंबर 15 गुहाताल गंगानगर थाना संजीवनी नगर के निवासी हैं विगत 10 अप्रैल 2012 को उन्होंने योगेश तिवारी के साथ प्रेम विवाह किया था जिससे की शादी के उपरांत पति शराब पीने लगा और उसे कई तरह की गंदी लत लग गई आए दिन दहेज को लेकर विवाद करता था ससुराल में ससुर और ननद भी उसे जमकर प्रताड़ित करने लगे इस दौरान साल 2020 में उसके पति योगेश तिवारी ने किसी दूसरे महिला से विवाह कर लिया बताते चलें कि पीड़िता को पति ने घर से भी बाहर निकाल दिया है महिला ने इस संबंध में थाने पर भी कई बार शिकायत की है लेकिन किसी भी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हुई जिससे परेशान होकर होकर और पीड़ित होकर उसने ऐसा कदम उठाया है|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index