शिवपुरी-अगर लड़का और लड़की अपनी कानूनन उम्र को पार कर चूके हैं और दोनों बालिग हैं तो वह एक दूसरे से अपनी मर्जी के आधार पर विवाह कर सकते हैं लेकिन परिवार वालों का एक अलग ही कानून चलता है जिसके कारण युवाओं की जिंदगी दांव पर लग रही है और कुछ अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं|
एक दूसरे से करते थे बेहद प्यार
शिवपुरी के भौती थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुरा में शनिवार कोदोनों युवक युवती लापता हो गए थे जिनका शव मंगलवार को गांव के बाहर एक कुएं में मिला है पुलिस के द्वारा ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुँचकर शव को निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के बाद मर्ग कायम करके आगे की कार्रवाई की गई है सूत्रों के मुताबिक यह जानकारी मिली है की युवक-युवती लंबे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और रिलेशनशिप में थे तथा एक दूसरे से शादी करना चाहते थे लेकिन उनके परिवार वालों को उनका ये रिश्ता बिल्कुल मंजूर नहीं था और वो लगातार उनके ऊपर बंदिश लगाते जा रहे थे|
फ्लाइट में सरे आम संबंध बना रहा था कपल पैसेंजर की शिकायत के बाद भी क्रू मेंबर्स ने नहीं की कार्रवाई|
परिवार वाले कर रहे थे बेहद ज्यादा प्रताड़ित
परिवार वालों की इसी मानसिक प्रताड़ना और दबाव से तंग आकर प्रेमी जोड़े ने भागकर आत्महत्या करने का यह कदम उठाया है विशेष सूत्रों के मुताबिक जानकारी मिली है कि मानपुरा गांव निवासी निर्मला पुत्री राजू आदिवासी उम्र 18 वर्ष एवं आकाश पुत्र दशरथ लोधी उम्र 19 वर्ष साल एक दूसरे को पसंद करते थे|
दोनों के बारे में गांव के कई लोगों को पता भी चल गया था सर इसमें कोई बहुत बड़ी बात नहीं है लेकिन अधिकतर मामलों में गांव का लोग तिल का ताड़ बना देते हैं बताते चलें कि इसी के कारण उन दोनों को घरवालों की डांट-फटकार भी सुननी पड़ती थी तथा इस प्रेम को सामाजिक दृष्टि से लोग बेमेल ओर खराब बताते थे समाज इस प्यार को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं था खासतौर से दोनों का परिवार भी राजी नहीं था जिसके कारण जब दबाव ज्यादा बढ़ गया तो शनिवार को दोनों अचानक घर से गायब हो गए|
गाँव के बाहर कुएं में मिला शव
घर से गायब होने के 4 दिन बाद मंगलवार को जब गांव की चरवाहे जंगल की तरफ अपने मवेशी लेकर जाने लगे तब गांव के बाहर बाग वाले कुएं में उन दोनों का शव नजर आया गांव वालों ने सरपंच को इस बात की जानकारी दी जिसके बाद मौके पर बहुत ही पुलिस को बुलाकर शव को बाहर निकलवाया गया दोनों की पहचान लापता निर्मला और आकाश के रूप में की गई पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर मर्ग कायम किया है|
संतान पैदा नहीं कर पा रहा था पती तो महिला अपने आशिक के साँथ गहने लेकर हुई फरार
परिजनों ने किया तिरस्कृत व्यवहार
सूत्रों के मुताबिक शनिवार को जब आकाश और निर्मला घर से लापता हो गए तब उनके परिजन गांव में उन्हीं इधर-उधर तलाश तो करने लगी लेकिन जब दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली तब परिजनों के द्वारा ना तो गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई गई वहीं पुलिस को इस विषय में सूचना दी गई जिससे यह पता चलता है कि परिजन इन दोनों का पहले से ही त्याग कर चूके थे|
शव देखने नहीं पहुंचे परिजन
ना सिर्फ इतना ही बल्कि मंगलवार को जब दोनों का शव कुएं में तैरते हुए मिला तब परिजनों को इसकी सूचना दी गई लेकिन दोनों परिवार के लोग करीब 2 घंटे तक घटनास्थल पर शव देखने तक नहीं पहुंचे जब पुलिस अधिकारियों ने समझाकर लड़के के पिता को बुलाया तो उसके बाद लड़की का पिता नहीं आ रहा था लड़की के दूसरे रिश्तेदार पोस्टमॉर्टम के लिए पहुंचे पुलिस मामले की जांच इस ऐंगल से भी कर रही है कि कहीं दोनों को जबरन कुएं में तो नहीं धकेला गया हो सकता है इस घटनाक्रम में अपनों का ही हाँथ हो और परिजनों के द्वारा ही मिलकर उन दोनों की हत्या करवा दी गई हो फिलहाल पुलिस हर एक दृष्टिकोण से जांच कर रही है|