---Advertisement---

Latest breaking news in up-नहीं जी सकते सनम तुम्हारे बिना विवाहित युवती के प्रेमी ने उसके चौखट पर खाया जहर

up breaking news
---Advertisement---

फर्रुखाबाद- उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में एक शादीशुदा युवती के प्रेमी ने उसके चौखट पर विषाक्त पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया है बताते चलें की जैसे ही विषाक्त पदार्थ उसके शरीर के अंदर गया वह बेहोश होकर गिर पड़ा जिससे की अफरातफरी मच गई युवती के ससुराल वालों की जान हलक में अटक गई क्योंकि अगर उसे कुछ भी हो गया तो सब के ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक जाएगी बताते चलें कि परिजनों के द्वारा आनन-फानन में पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस ने उसे लोहिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया है हालांकि अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को लिखित सूचना भी भेजी|

कलियुग का श्रवण कुमार माँ की मौत के बाद जीवंत मूर्ति बनवाकर भगवान की तरह करते हैं पूजा 

युवती को लेकर फरार हो गया था युवक 

फतेहगढ़ के मोहल्ला निवासी युवती का विवाह शमसाबाद क्षेत्र के एक गांव में हुआ है सूत्रों के मुताबिक उसके दो बच्चे भी हैं 29 मार्च को जनपद हरदोई थाना संडीला के गांव ऊगरपुर निवासी पिंटू राठौर उसे अपने साथ भगाकर ले गया था मायके और ससुराल वालों के द्वारा इसके खिलाफ़ मुकदमा भी दर्ज करवाया गया था|

Prajwal revanna latest breaking news-प्रजव्वल ने बार-बार दुष्कर्म किया नई शिकायत मिलने के बाद 3 दर्ज हुये 3 नये मुकदमे 

पुलिस ने जयपुर से किया था बरामद 

मुकदमे पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शुक्रवार को राजस्थान के जयपुर से उसे बरामद किया था जिसके बाद युवती को परिजन अपने साथ लेकर आ गए थे शनिवार सुबह पिंटू युवती के घर युवती उस वक्त अपने मायके में थी और उसने अपने साथ लाई जहर की एक शीशी को पी लिया और वहीं जमीन पर गिरकर तड़पने लगा जब इस घटना की सूचना मिली तो आसपास मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई और अफरा-तफरी मच गई|

Latest breaking news in hindi- शराब पीने के लिए पैसा नहीं देने पर पति ने की पत्नी की हत्या

अस्पताल में चल रहा है इलाज 

यहाँ पर पुलिस की बेहद संवेदनशीलता भी देखने को मिली बिना एंबुलेंस का इंतजार किये मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने अपने वाहन से युवक को लोहिया अस्पताल में ले जाकर भर्ती करवाया इसके अलावा अस्पताल प्रशासन के द्वारा पुलिस को लिखित में सूचना दी गई है युवती के भाई के द्वारा बताया गया की यह जलालाबाद से शमसाबाद तक टेंपो चलाता था और उसी से जीवन यापन करता था हालांकि इसकी अच्छी खासी कमाई हो जाती थी वहीं कोतवाली पुलिस ने क्या कहा है कि तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जायेगी|

Avatar

डॉ. चिरंजीवी प्रताप सिंह चौहान

कंटेंट राइटिंग में 6 साल का अनुभव है अर्थशास्त्र, तकनीकी, ऑटोमोबाइल, इंश्योरेंस पॉलिसी के विषय में व्यापक स्तर पर पकड़ रखते हैं।

Leave a Comment

Index