---Advertisement---

Latest breaking news in hindi-शादी का झूठा वादा करके नर्स से दुष्कर्म व मारपीट करने वाले कॉल डॉक्टर को तीन वर्ष का सश्रम कारावास

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

mp breaking news in hindi
---Advertisement---

डिंडौरी-मध्यप्रदेश के डिंडौरी जिले में शादी का वादा करके स्टाफ नर्स से दुष्कर्म और मारपीट करने वाले डॉक्टर को तीन वर्ष के सश्रम कारावास की सजा न्यायालय के द्वारा मुकर्रर की गई है सबूतों एवं गवाहों के प्रकाश में तथा व्यापक सुनवाई के बाद न्यायालय के द्वारा यह निर्णय दिया गया है|

डॉक्टर पति ने अपनी  डॉक्टर पत्नी को दो युवकों के साथ रंगरेलियां मनाते हुए होटल में रंगे हाथ पकड़ा

ये है पूरा मामला 

बताते चलें की मीडिया सेल प्रभारी मनोज कुमार वर्मा के द्वारा अभियोजन अधिकारी के मातहत बताया गया कि थाना शाहपुरा में दर्ज मामले के आरोपी सुरेंद्र शाह के पिता मांगीलाल उम्र 36 वर्ष पेशा डॉक्टर निवासी चंद्रनगर ग्वालियर द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारी से शादी का वादा करके बार बार कैबिन में बुलाकर दुष्कर्म किया गया और बाद में शादी करने से इनकार कर दिया|

Arvind Kejriwal latest news-जमानत मिलने के बाद भी अरविंद केजरीवाल नहीं जा सकते अपने ऑफिस फाइल पर साइन करने पर भी प्रतिबंध

ipc की धारा 325 के तहत हुई सजा

  जब पीड़िता शादी करने के लिए कहने लगी तब उससे मारपीट भी की गयी तथा जान से मारने की धमकी दी गई इस मामले की सुनवाई करते हुए जिला व सत्र न्यायाधीश द्वारा आरोपी डॉक्टर को धारा 325 के तहतअपराध के लिए तीन वर्ष सश्रम कारावास एवं ₹5000 अर्थदंड के दंड से दंडित किया गया है अर्थदंड की राशि अदा नहीं किए जाने पर छह माह का अतिरिक्त साधारण कारावास भुगतने का  भी आदेश पारित किया गया घटना 18 मार्च 2018 18 फरवरी 2020 के बीच बताई जा रही है|

बताते चलें कि स्टाफ नर्स के शील भंग का प्रयास डॉक्टर के द्वारा कई बार किया गया और बार बार उसे जलील किया गया इस मामले में जब उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच करके चार्जशीट कोर्ट में पेश किया  डॉक्टर के पास अभी हाइकोर्ट एवं देश की सबसे बड़ी अदालत में अपील करने का विकल्प है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index