---Advertisement---

Latest breaking news in mp-वर्दी की गर्मी में उप निरीक्षक ने की नाबालिग से मारपीट अब एसपी ने निकाल दि हेकड़ी 

Avatar

By Tiwari Shivam

Updated on:

nationl breaking news in hindi
---Advertisement---

अनुपपुर- कुछ पुलिस अधिकारी और कर्मचारी जब वर्दी पहनते हैं तो वह खुद को जनता का सेवक नहीं बल्कि जनता का मालिक समझने लगते है बताते  चले की अनुपपुर जिले की कोतवाली में पदस्थ पुलिसकर्मियों के द्वारा नाबालिग लड़के के साथ एक ऐसा ही दुर्व्यवहार करने का मामला सामने आया था जिसके विषय में नाबालिग के पिता कमलेश यादव निवासी ग्राम सीतापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक अनूप पुर के कार्यालय में शिकायत की थी जिसकी शिकायत की जांच करवाकर पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी के द्वारा दोषी उपनिरीक्षक के खिलाफ़ कार्रवाई की है|

texas news in hindi-15 वर्षीय छात्र से महिला शिक्षक ने मांगी नंगी तस्वीरें कहा नहीं दिया तो फेल कर दूँगी

जांच के बाद उप निरीक्षक लाइन अटैच

पुलिस अधीक्षक मोहम्मद इसरार मंसूरी के द्वारा उप निरीक्षक मंगला दुबे जो की  कोतवाली में पदस्थ थे शिकायत के विरुद्ध शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच के उपरांत लाइन अटैच कर दिया गया है बताते चलें कि यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा की गई बताते चलें कि उप निरीक्षक मंगला दुबे के खिलाफ़ विगत दिनों पीड़ित पिता के द्वारा शिकायत में यह कहा गया था कि 26 अप्रैल की रात उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे प्रधान आरक्षक शेख रसीद महेंद्र राठौर मनोज गुर्जर और वाहन चालक दिनेश पाटिल घर पर अचानक पहुंचे जहाँ पर उन्होंने कहा कि एसडीओपी अनूपुर सुमित के द्वारा तुम्हारे घर पर रखी रेत को जब्त करने के लिए भेजा है|

नाबालिग से दुर्व्यवहार में नप गए दरोगा साहब

जिसके बाद वह गाली गलौज और मारपीट पर उतारू हो गए जिसका वीडियो मेरा बेटा  बना रहा था और वीडियो बनते देख पुलिसकर्मियों ने उसे मारपीट की और उसका फ़ोन भी छीन लिया इसके बाद गाड़ी में बैठाकर बच्चे को उठाने लगे जहाँ पर उसके साथ मारपीट की गई इस दौरान बेटे के द्वारा बनाए गए वीडियो को भी फ़ोन से डिलीट कर दिया इस मामले की शिकायत के बाद निष्पक्ष जांच के बाद उपरांत उप निरीक्षक को लाइन अटैच कर दिया गया है तथा जिले में सभी पुलिसकर्मियों को संयम में रहकर काम  करने के आदेश दिए गए|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index