---Advertisement---

Latest breaking news in noida-शेयर बाजार में निवेश और दुगुना रिटर्न का लालच देकर इंजीनियर से 12 लाख  की ठगी तनाव में किया खुदखुशी|

Avatar

By Tiwari Shivam

Published on:

up breaking news live
---Advertisement---

नोएडा-नोएडा जालसाजों का गढ़ बन चुका है देश में जीतने भी फ्रॉड होते है उसमें से अधिकतर फ्रॉड करने वाले जालसाजों का संबंध नोएडा से ही होता है और वह खुद को नोएडा से ही बताते हैं ताकि उनकी बातों में वजन हो सके और ये पता चल सके कि वो नोएडा जैसे बड़े  शहर से बोल रहे हैं जहाँ पर ज्यादातर एक्स्पर्ट लोग रहते हैं बताते चलें कि नोएडा के थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में इंजीनियर से शेयर बाजार में इन्वेस्ट करके दोगुना रिटर्न देने के नाम पर साइबर अपराधियों के द्वारा ₹12,00,000 ठगे गए थे|

Latest breaking news in india-पत्नी ने संबंध बनाने से इनकार किया तो पती ने की आत्महत्या 

तनाव में आकर की आत्महत्या 

गौरतलब है कि मूल रूप से तेलंगाना के करीमनगर क्षेत्र का रहने वाला नगुला प्रगति राजू नोएडा के नंगली वाजिदपुर गांव में किराये का मकान लेकर रहता था और नोएडा में ही एक कंपनी में इंजीनियर के रूप में कार्य करता था कुछ दिनों पहले ही शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर उससे ₹12,00,000 की ठगी हुई थी जिससे वो काफी परेशान हो गया था|

Latest breaking news in india-मंगेतर ने सगाई के बाद युवती से बनाये संबंध अब वीडियो बनाकर करने लगा वायरल

बड़े पैमाने पर चल रहा है खेल 

पुलिस के द्वारा शव  को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जब इस मामले की जांच शुरू की गई तब तो पता चला की वो पैसा गवाने के बाद काफी डिप्रेशन में था बताते चलें कि साइबर ठगों के द्वारा काफी बड़े पैमाने पर देश में ठगी की जा रही है इन पर लगाम कसने के लिए पुलिस और तमाम एजेंसियां प्रयास तो कर रही हैं  लेकिन इसका कुछ व्यापक प्रभाव नहीं पड़ रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि लोगों में जागरूकता भी नहीं है और पढ़े लिखे लोग इसका शिकार हो रहे हैं ये इसमें सबसे बड़ी समस्या है|

Avatar

Tiwari Shivam

शिवम तिवारी को ब्लॉगिंग का चार वर्ष का अनुभव है कंटेंट राइटिंग के क्षेत्र में उन्होंने एक व्यापक समझ विकसित की है वे बहुराष्ट्रीय कम्पनियों व दुनिया के नामी स्टार्टप्स के लिये भी काम करते हैं वह गैजेट्स ,ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, स्पेस रिसर्च ,इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी ,कॉर्पोरेट सेक्टर तथा अन्य विषयों के लेखन में व्यापक योग्यता और अनुभव रखते हैं|

Leave a Comment

Index